नई दिल्ली. अगर आप आईपीओ (IPO) के जरिए पैसा बनाने चाहते हैं तो आपके लिए बड़ा मौका आने वाला है. दरअसल, अगले 2 महीने में ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai), स्विगी (Swiggy) और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) सहित आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियां लगभग 60 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं. इससे आईपीओ बाजार में हलचल बनी रहेगी.
मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, इन 3 कंपनियों के अलावा एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, वारी एनर्जीज, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, वन मोबिक्विक सिस्टम्स और गरुड़ कंस्ट्रक्शन उन कंपनियों में हैं, जो अक्टूबर-नवंबर के दौरान आईपीओ लाने की तैयारी में हैं. ये कंपनियां मिलकर आईपीओ से 60,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती हैं.
सितंबर के अंत से दिसंबर के बीच आएंगे 30 से ज्यादा आईपीओ
इक्विरास के एमडी और हेड (इक्विटी कैपिटल मार्केट्स) मुनीश अग्रवाल को उम्मीद है कि सितंबर के अंत से दिसंबर के बीच 30 से ज्यादा आईपीओ आएंगे. ये आईपीओ अलग-अलग सेक्टर्स और साइज के होंगे. इनमें नए शेयर जारी किए जाएंगे और ओएफएस भी शामिल होगी.
25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हुंडई मोटर इंडिया
दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आईपीओ से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. यह देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. यह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के आंकड़े को पार कर सकता है. आईपीओ दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी का पूरा आईपीओ 14,21,94,700 शेयरों का ओएफएस होगा. इसमें नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.
स्विगी ला सकती है 10414 करोड़ रुपये का IPO
अन्य प्रमुख आईपीओ में फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का पब्लिक इश्यू शामिल है. स्विगी नए शेयरों की बिक्री और ओएफएस के जरिए 10,414 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रही है. इस आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 6,664 करोड़ रुपये के 18.52 करोड़ शेयरों का ओएफएस रहेगा.
10,000 करोड़ रुपये का IPO लाने की योजना बना रही है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी
इसके अलावा पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी नवंबर के पहले सप्ताह में अपना 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है. शापूरजी पालोनजी समूह की निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर भी 7,000 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ आईपीओ की होड़ में शामिल होगी, जबकि वारी एनर्जीज ओएफएस के अलावा नए शेयरों के इश्यू के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर है. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस और वन मोबिक्विक सिस्टम्स क्रमशः 3,000 करोड़ रुपये और 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं.
62 कंपनियां पहले ही IPO से जुटा चुकी हैं 64 हजार करोड़
मेनबोर्ड सेगमेंट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और फर्स्टक्राय की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस सहित 62 कंपनियां पहले ही आईपीओ के जरिए कुल मिलाकर 64,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. यह 2023 में इस रूट से 57 कंपनियों द्वारा जुटाए गए 49,436 करोड़ रुपये के आंकड़े से 29 फीसदी ज्यादा है.
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 21:40 IST