Blog

अपना कारोबार करने वालों को सरकार देगी दिवाली गिफ्ट, मिलेगी 2 साल के लिए इस टैक्स पर छूट – Modi government may announce to Indian startups LTCG Tax deduction for investors-Indian startups, modi government, LTCG, LTCG Tax, Tax deduction, ltcg tax, ltcg tax rate, funding in Indian startups, corona virus


नई दिल्ली: देशभर में फैले कोरना वायरस की वजह से इंडियन स्टार्टअप (Indian startups) को फंडिग के मोर्चे पर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार इंडियन स्टार्टअप के लिए जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकती है. खबर आ रही है कि अनलिस्टेड स्टार्टअप में निवेश करने वालों को 2 साल तक के लिए टैक्स में छूट मिल सकती है. महामारी के बाद से देशभर की स्टार्टअप कंपनियों को फंडिग की परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही यह फैसला ले सकती है.

LTCG टैक्स में मिल सकती है छूट
आपको बता दें सरकार ने चीन से आने वाले सभी निवेश पर सख्त पाबंदी लगा दी है. इसके बाद से घरेलू इंडियन स्टार्टअप के पास फंडिग के लिए काफी लिमिटेड रिसोर्स बचे हैं. ऐसे में सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठा सकती है. CNBC आवाज को सूत्रों से जानकारी मिली है कि जो भी Domestic निवेशक अगर अनलिस्टेड स्टार्टअप में निवेश करते हैं तो उनको दो साल के लिए LTCG टैक्स में छूट मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: PMGKY: तीसरा प्रोत्साहन पैकेज लाने की तैयारी में सरकार, मार्च तक मिल सकता है फ्री में अनाज और कैश!





Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *