Blog

अमेज़न या फ्लिपकार्ट, कहां सबसे सस्ते मिल रहे हैं ये लेटेस्ट iPhone? एक पर है ज्यादा तगड़ी डील


फेस्टिवल सीजन को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों Flipkart और Amazon ने अपने प्लैटफॉर्म पर सेल आयोजित की है. फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल और अमेज़न की Great Indian festival सेल की शुरुआत एक ही दिन 27 सितंबर से हुई है. सेल में एक से बढ़ कर फोन ऑफर और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसी बीच बात करें बेस्ट डील की तो अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां से अच्छे दाम में खरीदारी की जा सकती है. आइए जानते हैं कि आप ऐपल आईफोन को घर लाना चाहते हैं तो आपको कहां से सही डील मिल जाएगी.

ऐपल ने अपने iPhone 15 Pro को पिछले साल लॉन्च किया था, और उस समय कंपनी ने इसके 128GB मॉडल की कीमत 1,34,990 रुपये रखी थी.

ये भी पढ़ें- आपके अलावा कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp? सेकेंड भर में करें चेक और बदलें सेटिंग

Flipkart Offer-
अब अगर आईफोन 15 प्रो फोन को सेल में खरीदेंगे तो फ्लिपकार्ट पर इसे 99,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके बाद अगर आप HDFC बैंक कार्ड लगाएंगे तो इसकी कीमत 5,000 रुपये कम हो जाएगी. फिर इसके बाद अगर आप एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाते हैं इसपर 5,000 रुपये और घट जाएंगे. यानी इसके बाद इसका फाइनल प्राज़ 89,999 रुपये हो जाएगा.

सबसे पहले फ्लिपकार्ट की बात करें तो यहां से आईफोन 15 को 50,499 रुपये रुपये में लिस्ट किया गया है. ये ऑफर कैसे मिलेगा आइए जानते हैं. फोन की असल कीमत 69,900 रुपये है, और अभी सेल में इसे 54,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके बाद बैंक ऑफर HDFC कार्ड के तहत फोन को 3,500 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है. फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसे इसपर 1,000 रुपये और भी कम हो जाएंगे. सभी ऑफर मिलाने के बाद आईफोन 15 की कीमत 50,499 रुपये हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- खूब सस्ती हुईं ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर चमका देंगी कपड़े, सर्दी में देती हैं गर्म पानी

Amazon Offer-
सबसे पहले आईफोन 15 प्रो की बात करें तो फोन को 1,09,900 रुपये में लिस्ट किया गया है. फोन को अगर अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदेंगे तो आपको 5% यानी कि 5,495 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. फोन पर SBI कार्ड के जरिए भी डिस्काउंट पाया जा सकेगा. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस के तहत भी बड़ा डिस्काउंट मिल जाएगा. हालांकि, डिस्काउंट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है.

दूसरी तरफ iPhone 15 की बात करें तो इस फोन को अमेज़न सेल में 69,900 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन अगर आप अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 5% यानी कि 3,495 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इसपर EMI ऑप्शन, एक्सचेंज बोनस और दूसरे बैंक कार्ड ऑफर का फायदा पाया जा सकेगा, जिसके बाद फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी.

दोनों प्लैटफॉर्म पर मिलने वाले ऑफर को देख कर ऐसा लग रहा है कि आईफोन 15 सीरीज़ को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर ज्यादा अच्छे ऑफर दिए जा रहे हैं.

Tags: Amazon Prime, Flipkart sale



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *