Blog

आईफोन जैसे फीचर के साथ आता है ये बजट फोन! अमेज़न पर मिल रहा है सिर्फ 5,999 रुपये में, जानें फीचर्स


नया फोन खरीदना हो तो ज्यादातर लोग सस्ती कीमत में कोई अच्छा फोन ही लेना चाहते हैं. कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सिर्फ बेसिक काम के लिए स्मार्टफोन चाहिए होता है. इसलिए वह फोन पर ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते हैं. जब बात सस्ते फोन की चल रही हो तो अमेज़न पर चलने वाली सेल का नाम तो आएगा ही. दरअसल अमेजन पर अलग-अलग ब्रांड अपने फोन के लिए ऑफर उपलब्ध करा रहे हैं, जिसमें से एक itel भी है.

अमेज़न पर itel Days सेल चल रही है, और सेल का आखिरी दिन 31 अगस्त को है. सेल में ग्राहकों को कुछ फोन पर लिमिटेड समय के लिए काफी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है. सेल बैनर पर लिखा है कि ऑफर के तहत कुछ फोन आधे दाम यानी कि 50% की छूट पर भी मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आपका बजट भी कम है तो आपके लिए काफी तगड़ा ऑफर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

आफर के तहत आईटेल के लेटेस्ट मोबाइल itel A50 को सिर्फ आज के लिए 5,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. ऑफर के साथ ये भी लिखा है कि ये कीमत 8जीबी रैम के लिए स्पेशल प्राइज है, जिसका फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. अगर आपको ये डील पसंद आती है तो आइए एक नज़र इस फोन के फीचर पर भी डाल लेते हैं.

Photo: Amazon.

स्पेसिफिकेशंस के तौर पर itel A50 में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया जाता है. खास बात ये है कि फोन में iPhone की तरह डायनैमिक आईलैंड फीचर और पंच-होल डिजाइन दिया जाता है. इसमें Unisoc T603 चिपसेट मिलता है, और ये इसमें 4G VoLTE नेटवर्क कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

itel के इस फोन में 4GB तक RAM और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. हालांकि मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के जरिए फोन के 4GB रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है.

दमदार बैटरी से लैस है बजट फोन
कैमरे के तौर पर फोन के रियर पर 8 मेगापिक्सल का AI कैमरा मिलता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है. पावर के लिए itel A50 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाता है.



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *