नई दिल्ली. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan arogya Yojana) में अब 70 साल या उससे अधिक के ऊपर वाले लोग भी शामिल हो सकते हैं. हाल ही में सरकार ने यह फैसला किया. इस फैसले के बाद अब परिवार के बाकी लोगों के साथ उन्हें भी 5 लाख रुपये तक का बीमा मिल सकेगा. आपको बता दें कि यह बीमा रकम पूरे परिवार के लिए होती है. लेकिन 70 साल से अधिक के लोगों के मामले में बीमा रकम में थोड़ा बदलाव किया गया है.
दरअसल, जो परिवार पहले से इस योजना के अंतर्गत कवर किए गए हैं उन परिवारों के 70 वर्ष या उससे अधिक के लोगों को परिवार वाले 5 लाख रुपये के अतिरिक्त 5 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा. इस बीमा रकम को उन्हें परिवार के उन सदस्यों के साथ शेयर करने की जरूरत नहीं है जो 70 साल से कम के हैं. अति वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना में शामिल करने का मकसद उन्हें पैसों की चिंता किए बगैर स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराना है.
कैसे ढूंढें अस्पताल
आयुष्मान भारत योजना में देश के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ कई निजी अस्पताल भी शामिल हैं. यानी अपनी जरूरत के हिसाब से बीमाधारक निजी अस्पताल में भी अपना इलाज करा सकते हैं. आपके एरिया में कौन सा अस्पताल इस योजना के अंतर्गत आता है आप बहुत आसानी से पता कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 17:40 IST