कई इलेक्टॉनिक उत्पादों में कॉपर लगता है.कॉपर के रेट बढ़ने से इन उत्पादों के रेट भी बढ़ सकते हैं.कई केबल बनाने वाली कंपनियों के रेट भी बढ़ने की आशंका.
नई दिल्ली. कॉपर की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. दुनियाभर में इंस्ट्रियल डिमांड बढ़ने की आशा के बीच कॉपर का भाव पहली बार 10,000 डॉलर प्रति टन के करीब पहुंच गया है. केवल कॉपर ही नहीं कई मेटल्स की डिमांड बढ़ी है और इसलिए इनके दाम भी ऊपर की ओर जा रहे हैं. कॉपर की कीमत बढ़ने से कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के रेट बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है. एसी व फ्रिज जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में कॉपर इस्तेमाल होता है.
सोमवार को कॉपर की कीमत 9970 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गई थी. फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल द्वारा रेट में कटौती की बात को और लंबा टालने की आशंका जताए जाने के बाद मेटल्स में तेजी देखने को मिल रही है. इसलिए कॉपर भी ऊपर की ओर जा रहा है. दूसरी ओर यूएस से लेकर चीन तक मैन्युफैक्चरिंग एक्टविटी में सुधार दिख रहा है. यह मेटल्स की कीमतों में तेजी का एक बड़ा कारण है. अगर कॉपर की कीमत बढ़ती रही तो कंपनियां इसका बोझ अंतत: ग्राहकों पर डालेंगी. हालांकि, इसमें एक अच्छी बात भी है. कॉपर का रेट बढ़ने के बाद उससे संबंधित लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भी तेजी आ सकती है. हम आपको 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमतों में तेजी की उम्मीद है.
हिंडाल्को
हिंडाल्को भारत में सबसे बड़े कॉपर निर्माताओं में से एक है. यह आदित्य बिड़ला ग्रुप की एक इकाई है. हिंडाल्को के शेयर खबर लिखे जाने तक 0.85 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ एनएसई पर 620 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. बीते एक साल में ये शेयर 48 फीसदी ऊपर चढ़ा है.
हिन्दुस्तान कॉपर
यह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जो मिनिस्ट्री ऑफ माइन्स के अंतर्गत आती है. यह पहली कॉपर निर्माता है जिसकी माइन्स, फैक्ट्री और अन्य फैसिलिटीज एक दूसरे से सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं. इसका शेयर खबर दोपहर 1 बजे के आसपास खबर लिखे जाने तक 3.80 फीसदी की बढ़त के साथ 378 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एक साल में इस शेयर ने 280 फीसदी का रिटर्न दिया है.
माधव कॉपर
माधव ग्रुप की इस कंपनी के पास अपनी 4 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं. यह कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स, जेनरेटर, पैनल्स और पंप्स भी बनाती है. इस कंपनी के शेयर खबर लिखे जाने तक 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 38 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले एक साल में ये शेयर 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 13:25 IST