नई दिल्ली. टू-व्हीलर चलानी हो या फोर-व्हीलर सभी के लिए भारत में कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी होता है. लाइसेंस इस बात कि तस्दीक करता है कि सामने वाले शख्स के पास कानूनी तौर पर व्हीकल को चलाने की मंजूरी दी गई है. पुलिस द्वारा क्रॉस चेक करने पर अगर आपके पास वैलिड लाइसेंस न मिले तो आप पर कार्रवाई की जा सकती है. पुलिस आपसे 5,000 रुपये तक जुर्माना वसूल सकती है. हालांकि, कुछ व्हीकल्स ऐसी भी होती हैं, जिन्हें आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते हैं.
हम आपको ऐसी व्हीकल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें चलाने के लिए आपको भारत में ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है. यानी आप लाइसेंस के बगैर भी इन्हें लेकर पुलिस के सामने से गुजर सकते हैं और वो आपसे कुछ कहेगी भी नहीं. आइए जानते हैं इन व्हीकल्स के बारे में.
दरअसल, कुछ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स ऐसी होती हैं, जिन्हें चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है. वास्तव में देश में सराकर ईवी को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है. इसी के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं. ये जरूर है कि आप हर EV को बिना लाइसेंस नहीं चला सकते. साथ ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने के मामले में कुछ शर्तें भी जुड़ी हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के नियम के मुताबिक जिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होती है. उनको सड़क पर चलाने के लिए किसी तरह के ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती. यानी साफ है कि अगर आप 25 किमी प्रति घंटा की मैक्सिमम टॉप स्पीड वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदते हैं तो आपको कभी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी और ओवर स्पीडिंग के लिए चालान नहीं भरना होगा. ऐसे में अगर पुलिस आपको पकड़ भी ले तो आपको केवल उन्हें सारी जानकारी देनी होगी.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 16:30 IST