नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ यानी गोविंदा के फैंस उस समय परेशान हो गए, जब उन्हें ये खबर लगी कि एक्टर के पैर में गोली लग गई है. उनकी अपनी ही बंदूक से मिस फायर हुआ और पैर में गोली लगी. ये खबर सामने आने के बाद उनके फैंस ही नहीं बॉलीवुड के कई कलाकार भी उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए. इस हादसे के बाद जहां डेविड धवन तुरंत उनसे मिलने पहुंचे. वहीं, भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह भी अपने ममिया ससुर का हाल लेने के लिए अस्पताल में पहुंचीं. गोविंदा से हाल लेने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में पहुंचे. अस्पताल से वापस लौटने के बाद शॉटगन ने लोगों की उस थ्योरी पर बात की, जो मिस फायर के बाद बन रही हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. गोविंदा से उनकी अच्छी दोस्ती है. जैसे ही उन्हें गोविंदा के गोली लगने की खबर लगी तो वह अस्पताल पहुंचे और लौटते वक्त उन्होंने एक्टर की स्थिति बताई और सभी कयासों और अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया, जो इस मिसफायर के बाद लगाए जा रहे हैं.
गोविंदा से मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात की और कहा, ‘वह स्थिर हैं, उनकी हालत अच्छी है…यह एक दुर्घटना थी. दुर्घटनाओं में कोई शक-शुबहा नहीं होता…उनका इलाज किया गया.’ गोली कैसे चली? अचानक ये हादसा कैसे हुए? ऐसे कई कई सवाल उठ रहे थे. इन सभी सवालों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने विराम लगा दिया और साफ कर दिया कि ये सिर्फ हादसा है. इससे पहले गोविंदा के भाई ने भी बताया था कि एक्टर ठीक हैं और जल्द उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.