Blog

इस गाड़ी से चलना इतना सस्ता कि मेट्रो का सफर भी लगने लगेगा महंगा! डेली ऑफिस जाने वालों के लिए बेस्ट कार


नई दिल्ली. कार खरीदने के कई कारण होते हैं. कई लोग डेली ऑफिस जाने-आने और हर दिन के काम निपटाने के लिए कार खरीदने हैं, तो कई लोग जर्नी और टूर पर जाने के लिए गाड़ी खरीद लेते हैं. लेकिन कार खरीदने वाली हर शख्स की चाहत होती है कि उसकी कार की माइलेज अच्छी हो. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से गाड़ी चलाने का खर्च काफी बढ़ गया है. ऐसे में हर कोई एक ऐसी कार खरीदना चाहता है जो माइलेज भी अच्छा दे और फीचर्स में भी बेहतर हो.

हमारी इस समस्या का हल न पेट्रोल गाड़ियों के पास है और न ही सीएनजी कारों के पास. ऐसे में इलेक्ट्रिक कारें ही हमें एक ऐसा विकल्प प्रदान करती है जहां ग्राहक कार चलते हुए अपने पैसों की बचत कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सफर करने के बाद आपको मेट्रो का किराया भी महंगा लगने लगेगा. आपको हम यहां बताने वाले हैं टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के बारे में जिसे चलाना एक सीएनजी कार से भी सस्ता है. आइए जानते हैं कैसे ये ऑफिस जाने वालों के लिए एक बेस्ट कार है.

टाटा टियागो के फीचर्स और रेंज
आगे बढ़ने से पहले आइये जानते हैं टाटा टियागो ईवी में कंपनी क्या फीचर्स दे रही है और इसकी रेंज कितनी है. टियागो ईवी की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.49 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) तक जाती है. टियागो ईवी दो वैरिएंट में आती है. इसके बेस मॉडल में फुल चार्ज पर 250km और टॉप वैरिएंट में 315km की रेंज मिलती है.

Tiago EV को चलाना इतना सस्ता!
Tiago EV के टॉप वैरिएंट में 24kWh की बैटरी मिलती है. कई जगहों पर औसतन पब्लिक चार्जिंग कॉस्ट 18 रुपये प्रति किलोवाट ऑवर है. इस हिसाब से बैटरी फुल चार्ज करने में 450 रुपये खर्च होंगे. अगर कार को प्रति किलोमीटर चलाने का खर्च निकाला जाए तो यह केवल 1.43 रुपये है. Tiago EV को अगर आप महीने में 1500 किलोमीटर (रोजाना औसतन 50Km) चलाते हैं तो इस हिसाब से इसे एक महीने चलाने का खर्च 2,145 रुपये आएगा. वहीं अगर आप इसे साल भर में 20,000 km चलाते हैं तो इसका खर्च 28,000 रुपये होगा.

अब अगर इसकी तुलना पेट्रोल से चलने वाली टियागो से करते हैं. टियागो पेट्रोल में 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसकी 18.42 किलोमीटर की माइलेज के हिसाब से फुल टैंक रेंज तकरीबन 645 किलोमीटर होगी. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आप 35 लीटर फ्यूल में 3,500 रुपये खर्च करेंगे. यानी फ्यूल पर कार को एक किलोमीटर चलाने का खर्च करीब 5.42 रुपये आता है. वहीं, अगर आप इसे महीने में 1500 किलोमीटर चलाते हैं तो आप फ्यूल पर 8,130 रुपये खर्च करेंगे. वहीं कार को 20,000 किलोमीटर चलाने पर फ्यूल का खर्च 1,08,400 रुपये खर्च हो जाएंगे.

साल भर में होगी जबरदस्त बचत
दोनों कारों को चलाने के तुलनात्मक खर्च से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि टियागो ईवी आपकी जेब पर कितनी हल्की पड़ेगी. यह इलेक्ट्रिक कार किसी भी पेट्रोल कार के मुकाबले साल में करीब 80,000 रुपये बचा सकती है. अगर आप ऑफिस जाने के लिए एक एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जिसकी रनिंग कॉस्ट कम हो तो टियागो ईवी आपके लिए बेस्ट साबित होगी.

Tags: Auto News, Electric Vehicles



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *