Ratan Tata Ventures : कहा जाता है कि भारतीय उद्योगपति रतन टाटा इनोवेशन और सफलता का दूसरा नाम है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने एक समय बॉलीवुड में भी कदम रखा था. 2004 में उन्होंने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ एक एक रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी बनाई थी. हालांकि, इस बार रतन टाटा और यह फिल्म असफल रहे. फिल्म ऐसी पिटी की अपनी लागत भी निकाल नहीं पाई. इसके बाद रतन टाटा ने इस धंधे से किनारा कर लिया.
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु जैसे बड़े कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं. फिल्म का नाम ऐतबार था, जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था. यह फिल्म 1996 की हॉलीवुड फिल्म “Fear” से प्रेरित थी.
फिल्म की कहानी में अमिताभ बच्चन ने डॉ. रणवीर मल्होत्रा का किरदार निभाया, जो अपनी बेटी रिया मल्होत्रा (बिपाशा बसु) को उसके जुनूनी प्रेमी आर्यन त्रिवेदी (जॉन अब्राहम) से बचाने की कोशिश करता है. ऐतबार को रतन टाटा ने कई अन्य निर्माताओं के साथ मिलकर बनाया था और इसका बजट 9.50 करोड़ रुपये था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 7.96 करोड़ रुपये ही कमा पाई.
ये भी पढ़ें – करण जौहर खरीदना चाहते थे इस कंपनी को, ऑफर ठुकराने पर निवेशक खुश, कूदने लगे शेयर
रतन टाटा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं थीं. एक यूजर ने लिखा था, “कहानी काफी अवास्तविक थी. कहानी का आधार अच्छा था, लेकिन जिस तरह से इसे प्रस्तुत किया गया, वह सस्ते हॉरर नॉवेल जैसा था. अमिताभ बच्चन ने हमेशा की तरह अच्छा अभिनय किया, लेकिन बाकी कलाकार कुछ खास नहीं कर पाए.” इस फिल्म की असफलता के बाद रतन टाटा ने फिल्म निर्माण से खुद को दूर कर लिया और इसके बाद उन्होंने कभी किसी फिल्म का निर्माण नहीं किया.
रतन टाटा की लीडरशिप में टाटा ग्रुप
भारतीय इंडस्ट्री में जितना बड़ा नाम टाटा का है, उतना ही सम्मान रतन टाटा को भी मिलता है. रतन टाटा ने अपनी लीडरशिप में इस ग्रुप को कई नए आयाम दिए. इनमें टाटा नैनो से लेकर टीसीएस तक के नाम शामिल हैं.
- टाटा नैनो: 2008 में लॉन्च की गई, इसका उद्देश्य आम जनता को एक किफायती कार उपलब्ध कराना था. इसे लखटकिया कार कहा गया था.
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS): यह कंपनी रतन टाटा के हाथ में ग्रुप की कमान आने से पहले से थी, मगर रतन टाटा के नेतृत्व में इसने शानदार ग्रोथ वृद्धि की और वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक बन गई.
- टाटा पावर: सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं सहित रिन्यूएबल एनर्जी में टाटा ग्रुप में शानदार काम किया.
- टाटा स्टील: 2007 में कोरस जैसे अधिग्रहणों ने इस कंपनी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया.
- टाटा मोटर्स: 2008 में जगुआर लैंड रोवर का अधिग्रहण किया, जिससे इसके लक्जरी व्हीकल पोर्टफोलियो में वृद्धि हुई.
- टाटा कम्युनिकेशंस: वैश्विक दूरसंचार और डिजिटल सेवाओं में विस्तार किया भी रतन टाटा की लीडरशिप के दौरान हुआ.
- टाटा स्टारबक्स: भारत में कॉफी शॉप खोलने के लिए स्टारबक्स के साथ एक जॉइन्ट वेंचर भी रतन टाटा के नाम एक सफलता के दौर पर दर्ज है.
Tags: Bollywood film, Business empire, Ratan tata
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 11:59 IST