अमेजन बाजार में सामान की कीमत 125 रुपये से शुरू हो जाती है. इस सेक्शन में लिस्टेड सामान की अधिकतम कीमत 600 रुपये है. अमेजन को उम्मीद है कि अमेजन बाजार खूब ग्राहक खींचेगा.
नई दिल्ली. आप भी अगर सस्ते कपड़े, घड़ी, जूते, ज्वेलरी, हैंडबैग और बर्तन आदि खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ही एक नया ‘बाजार’ खुला है. यह बाजार किसी शहर में नहीं बल्कि ऑनलाइन खुला है. फ्लिपकार्ट और मिशो जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने को अमेजन (Amazon) ने एक खास स्टोर ‘बाजार’ (Amazon Bazaar) की शुरुआत की है. यूजर्स 125 रुपए 600 रुपये की कीमत पर कोई भी रसोई का सामान और ट्रेंडिंग एक्सेसरीज सहित कपड़े और कई अन्य प्रोडक्ट्स खरीद अमेजन बाजार पर खरीद सकते हैं.
अमेजन ने यह कदम भारत की फास्ट फैशन मार्केट पर अपनी पकड़ बनाने के लिए अमेजन बाजार की शुरुआत की है. दरअसल Amazon ने यह कदम बड़े पैमाने पर बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट्स की मंदी के बीच उठाया है. अमेजन को अपने बिजनेस की ग्रोथ में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. Amazon के एंड्रॉइड एप्लिकेशन एडिशन पर ‘Bazaar’ नाम का यह सेक्शन दिखाई देना शुरू हो गया है.
क्या है Amazon Bazaar?
कंपनी ने अपने हेल्प और कस्टमर सर्विस सेक्शन में बताया है कि अमेजन बाजार सस्ती कीमतों पर फैशन और घरेलू प्रोडक्ट्स के लिए एक सर्विस सेक्शन है. जहां कपड़े, एक्सेसरीज, बर्तन और रसोई से जुड़े सामानों के अलावा घड़ियां भी कम कीमत में खरीदी जा सकती हैं. इस सेक्शन में कपड़े, एक्सेसरीज, ज्वेलरी से लेकर हैंडबैग, जूते, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न कपड़े और रसोई के बर्तन, तौलिए, बिस्तर लिनेन और सजावट के सामान की एक विस्तृत सीरीज पेश की गई है.
नहीं मिलेगी फास्ट डिलीवरी
अमेजन बाजार से अगर आप खरदी अपनी फास्ट डिलीवरी से हटकर, दो से तीन दिनों के अंदर डिलीवरी की समय सीमा पर काम करता है. इनमें प्राइम इस्तेमाल करने वाले सदस्य भी शामिल हैं. कंपनी व्यापारियों को जीरो रेफरल फीस की पेशकश कर सकती है.
कैसे करें खरीदारी?
अमेजन Bazaar के लिए यूजर्स को कोई दूसरा एप्लिकेशन डाउनलोड करने या किसी अन्य साइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है. दरअसल, Bazaar, Amazon के एंड्रॉइड पर ही उपलब्ध है. Amazon के इस नए सेगमेंट तक पहुंचने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फालो करना होगा..
- Amazon एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें.
- Amazon मोबाइल ऐप खोलें और साइन इन करें.
- Amazon Bazaar पर जाने के लिए होम स्क्रीन के ऊपर बाईं ओर ‘Bazaar’ आइकन पर क्लिक करें.
- एक बार Bazaar पर क्लिक करने के लिए बाद सेक्शन खुल जाएगा.
Tags: Money Making Tips, Online Shopping
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 11:13 IST