Blog

उत्तर प्रदेश के 10 सबसे अरबपति बिजनेसमैन, 4 तो अकेले नोएडा से, लखनऊ-कानपुर और अयोध्या से भी कुछ रईसों के नाम


UP Richest Persons: आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. इस प्रदेश ने देश को 7 प्रधानमंत्री और फिल्म स्टार समेत कई मशहूर हस्तियां दी. इसके अलावा बिजनेसमैन भी दिए. क्या आप यूपी के 10 सबसे बड़े बिजनेसमैन और रईस लोगों के बारे में जानते हैं. यूपी के इन बिजनेसमैन की कंपनियों का नाम और कामकाज देशभर में फैला है. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर कानपुर के एक मशहूर उद्योगपति का नाम है जबकि 10वें नंबर पर नोए़डा स्थित एक बिजनेसमैन हैं.

खास बात है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रईस बिजनेसमैन नोएडा से और यह शहर यूपी का बड़ा औद्योगिक नगर है. आइये आपको सिलसिलेवार तरीके से 1 से लेकर 10 तक यूपी के सबसे बड़े बिजनेसमैन और उनकी संपत्ति के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें- जुगाड़ से मुफ्त में दुनिया घूम रहे ये पति-पत्नी, जबरदस्त है इनका आइडिया, होटल और फ्लाइट का किराया नहीं लगता

– हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुरलीधर ज्ञानचंदानी हैं, जो घड़ी ग्रुप के मालिक हैं. इनकी कंपनी घड़ी डिटर्जेंट बनाती है जिसका इस्तेमाल घर-घर में कपड़े धोने के लिए किया जाता है. मुरलीधर ज्ञानचंदानी की नेटवर्थ 12000 करोड़ है.

-दूसरे नंबर पर कानपुर के ही बिमल ज्ञानचंदानी हैं, जिनकी नेटवर्थ 10,500 करोड़ रुपये है.

-पीटीसी इंडस्ट्रीज के मालिक सचिन अग्रवाल यूपी के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं, यह लखनऊ के रहने वाले हैं. इनके पास 9800 करोड़ की संपत्ति है.

-अयोध्या के रहने वाले और अमृत बोटलर्स के मालिक लक्ष्मण दास उत्तर प्रदेश के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इनकी कुल संपत्ति 7700 करोड़ रुपये है.

-इंफोएज के मालिक हितेश ओबेराय की नेटवर्थ 7600 करोड़ रुपये है. यह नोएडा स्थित एक बड़े बिजनेसमैन हैं.

-इंडियामार्ट के मालिक, दिनेश चंद्र अग्रवाल की कुल संपत्ति 5400 करोड़ रुपये है. यह भी नोएडा के रहने वाले उद्योगपति हैं.

-प्रयागराज के रहने वाले और एडटेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के फाउंडर, अलख पांडे की नेटवर्थ 4500 करोड़ रुपये है.

-पॉलिसी बाजार के को-फाउंडर याशीष दहिया की नेटवर्थ 4100 करोड़ रुपये है. ये नोएडा के रहने वाले हैं.

-लखनऊ स्थित ऐपको इंफ्राटेक के मालिक अनिल कुमार सिंह की कुल संपत्ति भी 4100 करोड़ रुपये है.

-इस लिस्ट में 10वें नंबर पर इंडियामार्ट के ब्रजेश अग्रवाल हैं जिनकी नेटवर्थ 3700 करोड़ रुपये है. यह भी नोएडा के रहने वाले हैं.

Tags: Business news, High net worth individuals, Youngest Indian billionaire



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *