नई दिल्ली. दुनिया के कई क्रिकेटर्स दुर्घटना का शिकार होने के बावजूद क्रिकेट खेलने में सक्षम रहे. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आजा अजीम हफीज (Azeem Hafeez) जब बचपन में पैदा हुए थे तो उनके दाएं हाथ की 2 ऊंगलियां नहीं थी. जब वह बड़े होने लगे तो उन्हें क्रिकेटर बनने की इच्छा जगी. उंगलियां नहीं होने के बावजूद वह क्रिकेटर बनने में सफल रहे. कपिल देव भी उनके सामने नहीं टिक पाते थे.
पाकिस्तान के आजा अजीम हफीज का जन्म 29 जुलाई 1963 को झेलम में हुआ था. अपने दाहिने हाथ पर तीन अंगुलियों के बिना पैदा होने के बावजूद हफीज एक गेंदबाज बनने में सफल रहे थे. वह अपने स्विंग के लिए जाने जाते थे. हफीज ने पहले इंटर और क्लब स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू कुया था. वह उसी समय से शानदार फील्डिंग भी किया करते थे. जिसके चलते उन्हें पाकिस्तान टीम में भी जगह मिल गई.
आजा हफीज को पाकिस्तान के लिए सबसे पहली बार खेलने का मौका साल 1983 में 10 सितंबर को भारत के खिलाफ वनडे में मिला था. उस मैच में उन्होंने एक विकेट अपने नाम किए थे. हफीज ने भारतीय दिग्गज कपिल देव का विकेट चटकाया था. हफीज ने कपिल को मोहसिन खान के हाथों कैच आउट कराया था.
उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी भारत के खिलाफ ही किया था. 4 दिन बाद यानी 14 सितंबर को उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. पहली पारी में उन्होंने एक बार फिर कपिल देव को मोहसिन खान के हाथों कैच आउट कराया. इसके अलावा उन्होंने भारतीय दिग्गज मदन लाल का भी विकेट लिया था. बता दें कि अजीम ने पाकिस्तान के लिए कुल 18 टेस्ट और 15 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने 63 और 15 विकेट अपने नाम किए थे. बल्ले से कमाल दिखाने में वह असफल रहे.
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 18:01 IST