एक साल पहले सोभा लिमिटेड शेयर की कीमत 461.50 रुपये थी.अब इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत 1650 रुपये हो चुकी है.एक साल में सोभा लिमिटेड शेयर ने 257 फीसदी रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. आप भी अगर किसी कमाई वाले शेयर में पैसा लगाना चाहते है तो रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी, सोभा लिमिटेड के शेयर में निवेश कर सकते हैं. एक साल में इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) ने निवेशकों को 257 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले कारोबार सत्र यानी बुधवार को सोभा लिमिटेड का शेयर एनएसई पर 3 फीसदी के उछाल के साथ 1650 रुपये (Sobha Ltd Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्ट्टियूशनल इक्विटीज ने भी निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
सोभा लिमिटेड शेयर का 52वीक हाई 1687 रुपये है. इस तरह वर्तमान में यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर के करीब ही ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का 52-वीक लो 434 रुपये है. एक साल का सोभा लिमिटेड का रिटर्न निफ्टी रियल्टी से ज्यादा है. निफ्टी रियल्टी ने इस अवधि में 128.70 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि सोभा लिमिटेड शेयर ने 257 फीसदी मुनाफा दिया है. सोभा लिमिटेड ने हाल ही में बेंगलुरु में 26 एकड़ में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने की घोषणा की थी.
ब्रोकरेज ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस
घरेलू ब्रोकरेज फर्म, नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने सोभा लिमिटेड के शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन स्टॉक का टार्गेट बढाकर 1876 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है, “वित्त वर्ष 2024 में सर्वोत्तम प्री-सेल हासिल की है. प्री-सेल्स की वैल्यू 6640 करोड़ रुपये आंकी गई जो सालाना आधार पर 28 फीसदी की ग्रोथ दर्शाती है.”
ब्रोकरेज का कहना है कि सोभा लिमिटेड की वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ओवरऑल सेल्स वैल्यू 1500 करोड़ रही है जो सालाना आधार पर 3 फीसदी ज्यादा है, वहीं तिमाही आधार पर इसमें 23 फीसदी की गिरावट आई है. नए प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग में देरी होने की वजह से बुकिंग पर नकारात्मक असर पड़ा है. चौथी तिमाही में कंपनी ने कुल चार प्रोजेक्ट लॉन्च किए.
सालभर में पैसा हुआ तीन गुना बढ़ा पैसा
एक साल पहले सोभा लिमिटेड शेयर की कीमत 461.50 रुपये थी. अब यह 257 फीसदी बढकर 1650 रुपये हो चुकी है. इस तरह सालभर में शेयर का भाव 257 फीसदी बढ़ चुका है. अगर किसी निवेशक ने आज से एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अभी तक अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज उसके इनवेस्टमेंट की वैल्यू 357,529 रुपये हो चुकी है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock tips
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 14:46 IST