नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और दिग्गज सचिन तेंदुलकर की जोड़ी जब क्रीज पर उतरती थी तब, पूरा स्टेडियम उनके नाम के नारों से गुंजयमान हो जाता था. दोनों बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होना देना चाहते थे. वे शुरू से उनपर दबाव बनाकर रखते थे. सचिन के विपरीत सहवाग पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर बरसने लगते थे. सहवाग अपना अटैकिंग गेम खेलते थे वहीं दूसरे छोर से सचिन उनका बखूबी साथ निभाते थे. सहवाग ने कई बार कॉमेंट्री के दौरान अपने क्रिकेट करियर से जुड़े किस्से साझा किए हैं. इनमें वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ बिताए हर वो एक पल शामिल रहता है. सहवाग ने ड्रेसिंग रूम से लेकर मैदान पर और टीम के साथ रात्रिभोजन सहित सफर के दौरान साथी खिलाड़ियों के संग बिताए पल बताते रहते हैं.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक साल पहले आईपीएल में कॉमेंट्री के दौरान बताया था कि कैसे एकबार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें बीच मैदान में पीछे से बल्ले से मारा था. सहवाग ने उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘ 2011 वर्ल्ड कप में हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे. मैं अपने धुन में अपने गाने गाए जा रहा था बैटिंग के दौरान. वो (सचिन तेंदुलकर) बहुत अच्छे टच में थे. मेरे ख्याल से वो 10-12 बॉल में 25-30 रन पर खेल रहे थे. उनको ओवर के बीच में बातें करने का शौक है. मैं उस समय उनसे बातें कर नहीं रहा था अपने गाने गुनगुना रहा था. कि मेरी एकाग्रता बनी रहे. इसके बाद सचिन ने चार ओवर बाद जाकर पीछे से मुझे बैट से मारा. और कहा कि ऐसे ही तू गाता रहा ना तो मैं तूझे किशोर कुमार बना दूंगा. बातें करता रहा कर .’
‘छक्का मारा तो बैट से मारूंगा,’ जब सचिन ने बीच मैदान में खोया आपा, ताव में आया बल्लेबाज और फिर…
न मछली, न मटन, इस खास ड्रिंक को पीकर खुद को फिट रखते हैं विराट कोहली, नाम सुन हो जाएंगे शॉक्ड
‘मैं 70-80 रन बनाकर आउट हुआ था’
सहवाग ने बताया कि सचिन ने कहा था कि बातें करता रहा कर कि क्या हो रहा है और हमें क्या करना है. फिर वीरू ने कहा कि मैंने सचिन से कहा कि इतनी बढ़िया बैटिंग हो रही है आपकी भी मेरी भी. फिर बातें करके क्या फायदा. अपने अपने काम करो. और हमलोग 5 ओवर में लगभग 45-50 पर थे और आठ ओवर में 70-80 रन पर पहुंच गए. और साझेदार ऐसी हुई कि हमने 20 ओवरों में ही 140-150 रन बना लिए थे. मैं 70 रन बनाकर आउट हुआ था. वीरू ने कहा कि ओवर खत्म होने के बाद सचिन बातें करना चाहते हैं कि वो क्या कर रहा था या हमें कैसे आगे खेलना है. और मुझे इससे कुछ लेना देना नहीं है क्योंकि मैं तो बस यही गाता हूं, चला जाता हूं किसी के धुन में…’
सचिन-सहवाग की जोड़ी वनडे में छठी सबसे सफल जोड़ी है.
सचिन-सहवाग की जोड़ी वनडे में छठी सबसे सफल जोड़ी है. दोनों ने 2002-2012 तक 93 पारियों में 3919 रन बनाए. सहवाग के नाम बतौर कप्तान वनडे में दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2011 में विंडीज के खिलाफ इंदौर में खेले गए वनडे में दोहरी सेंचुरी जड़ी थी. वनडे में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद वह दूसरे बल्लेबाज बने थे. इंदौर में सहवाग ने 149 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के जड़े थे.
Tags: Sachin tendulkar, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 12:55 IST