Blog

कौन है अभिषेक बच्चन का लव गुरु? जिसके कहने पर ऐश्वर्या राय से रचाई शादी, चैट शो में कहा- ‘तुम्हें पता है कि वो…’


नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल हैं, जो बीते दिनों अपनी तलाक की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में थे. हालांकि, दोनों सितारों ने अपने अंदाज में अफवाहों को गलत बताया. कपल के फैंस न केवल फिल्मों में बल्कि हर एक इवेंट में उनकी केमिस्ट्री की सराहना करते हैं. क्या आप जानते हैं कि करण जौहर ही वह शख्स हैं, जिन्होंने अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या राय से शादी के लिए राजी किया था?

करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण’ के एक पुराने एपिसोड में अभिषेक बच्चन से कहा था कि वे उन्हें लव गुरु का किरदार निभाने के लिए कुछ श्रेय दें. अभिषेक ने तब कहा था, ‘करण वह लव गुरु थे जो मेरे दिमाग में तमाम आइडिया डालते रहे. वे कहते- तुम्हें पता है कि वो कितनी शानदार हैं. आप दोनों एक-साथ बहुत अच्छे लगेंगे. वे सीढ़ियों से उतरते वक्त घर में बहुत ग्लैमरस लगती हैं. करण मदद करने के लिए शुक्रिया.’

कपल की शादी को हुए 17 साल
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 2007 में हुई थी. कपल ने रॉयल तरीके से शादी की थी, जिसमें करीबी लोग ही शामिल हुए थे. उनकी एक बेटी हैं, जिनका नाम आराध्या है. कपल सालों से अपने रिश्ते को कैमरे की नजरों से दूर रखने में सफल रहा है. वे फैंस को खास मौकों जैसे शादी की सालगिरह और जन्मदिन पर ही अपनी तस्वीरें दिखाते हैं.

जब तलाक की अफवाहें हुईं शुरू
ऐश्वर्या और अभिषेक की पिछले कुछ समय से तलाक की अफवाहें चल रही हैं. कपल की शादी को 17 साल से अधिक समय हो गया है. उन्होंने तलाक की अफवाहों को बढ़ावा दिया जब वे अभिषेक बच्चन के बिना रेड कार्पेट पर दिखाई दीं. ऐश्वर्या और अभिषेक इस साल की शुरुआत में अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए थे. रॉयल वेडिंग के तुरंत बाद ऐश्वर्या, अभिषेक के बिना छुट्टियां मनाने विदेश चली गई थीं, जिसे लेकर काफी चर्चा हुई. इन सबके बीच, अभिषेक ने तलाक से संबंधित एक पोस्ट को ‘लाइक’ किया, जिससे उनके अलग होने की अटकलें तेज हो गई थीं.

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *