नई दिल्ली. गुजरात के 18 साल के किशोर द्रोण देसाई ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर क्रिकेट की दुनिया में हंगामा मचा दिया है. सेंट जेवियर्स (लोयोला) की तरफ से खेलते हुए दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 मल्टी-डे टूर्नामेंट में जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ इस युवा ने 498 रनों की पारी खेल रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के तहत केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड अहमदाबाद द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में 86 चौके लगाते हुए नया कीर्तिमान बनाया. अंडर-19 क्रिकेट में एक ही पारी में 400 रन से ज्यादा बनाने वाले द्रोण भारत के छठे बल्लेबाज हैं.
द्रोण देसाई ने दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 मल्टी-डे टूर्नामेंट में सेंट जेवियर्स स्कूल की तरफ से खेलते हुए जेएल इंग्लिश स्कूल के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. 320 बॉल खेलकर 7 छक्के और 86 चौके लगाते हुए उन्होंने 498 रन की पारी खेल डाली. इस पारी की बदौलत द्रोण की टीम ने मुकाबले में पारी और 712 रन की जीत दर्ज की.
400 से ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय
किसी एक मैच में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले अंडर 19 क्रिकेट में द्रोण देसाई छठे भारतीय हैं. सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मुंबई के प्रणव धनावड़े के नाम दर्ज है. इस बैटर ने 1009 रन की नाबाद पारी खेली थी. मुंबई के ही पृथ्वी शॉ 546 रन की पारी के साथ दूसरे स्थान पर हैं. द्रोण अब हवेवाला (515), चमनलाल (506*) और अरमान जाफर (498) सहित रिकॉर्ड तोड़ने वाले युवा क्रिकेटरों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं.
कौन है द्रोण देसाई
गुजरात से ताल्लुक रखने वाले द्रोण देसाई की उम्र 18 साल है. इस बैटर ने महज 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने शुरू किया था. इस वक्त अंडर 19 क्रिकेट में 498 रन की पारी खेलने की वजह से द्रोण चर्चा में हैं. सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानने वाले इस युवा ने अंडर-14 स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद अंडर 19 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी. सेंट जेवियर्स (लोयोला) स्कूल की तरफ से खेलने वाले द्रोण की चाहत गुजरात की अंडर-19 टीम में जगह बनाने की है. यह बल्लेबाज इस वक्त जयप्रकाश पटेल से कोचिंग ले रहा है.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 18:03 IST