नई दिल्ली. विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में रंग में नजर आए लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके. पहली पारी में तो वे अपनी गलती से आउट हुए थे. बाहर जाती गेंद को छेड़ना उन्हें भारी पड़ गया था. लेकिन दूसरी पारी में वे ‘नॉटआउट’ रहकर भी विकेट गंवा बैठे. तभी तो जब विराट के विकेट का रीप्ले टीवी पर दिखाया गया तो कप्तान रोहित शर्मा भड़क उठे. आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है.
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 149 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू की. भारत ने दूसरी पारी में अपने दोनों ओपनर रोहित शर्मा (5) और यशस्वी जायसवाल (10) के विकेट जल्दी गंवा दिए. यहां से शुभमन गिल (33) और विराट कोहली (17) ने टीम को संभाला.
मेहदी हसन की गेंद पर चूके कोहली
28 रन पर दूसरा विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया को विराट कोहली और शुभमन गिल ने 67 रन तक पहुंचाया. दोनों बैटर कंट्रोल में नजर आ रहे थे. चौके से खाता खोलने वाले कोहली ने दूसरी पारी में ज्यादा गेंदें स्पिनरों की खेलीं और बखूबी खेलीं. इस बीच 20वें ओवर में उन्होंने मेहदी हसन की एक गेंद को ऑनसाइड में खेलने की कोशिश की. विराट कोहली इस फुल लेंथ गेंद पर चूक गए. गेंद पैड से जा टकराई. अपील हुई और अंपायर ने आउट दे दिया.
Utra-edge says there was an EDGE…!!!
– Kohli was NOT-OUT pic.twitter.com/ZzlTaSPQmW
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) September 20, 2024