Blog

क्रिकेटर ने दोस्त की पत्नी से चलाया था चक्कर, पीठ पीछे जाता था घर, फिर पूर्व कप्तान ने उठाया ऐसा कदम…


नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया के ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं जब एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ धोखा किया है. ऐसा कोई किस्सा जब भी सुनाया जाता है तो सबसे पहले भारतीय टीम के पूर्व ओपनर मुरली विजय का नाम सामने आता है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की पत्नी से इस खिलाड़ी ने शादी की है. ऐसा ही एक नाम श्रीलंका क्रिकेट में भी है. उपुल थरंगा को क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के मारने के लिए तो जाना जाता है साथ ही दोस्त तलकरत्ने दिलशान की पत्नी से शादी का विवादित किस्सा भी सुनने मिलता है.

मीडिया में ऐसे कई किस्से सुनने को मिलते हैं जिसमें एक दोस्त ने अपने जिगरी की पत्नी से नजदीकी के बाद उनसे शादी कर ली. श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान उपुल थरंगा को अपनी टीम के साथी क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी से प्यार हो गया था. दिलशान ने निलंका विथानगे से शादी की थी लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला.

दिलशान ने पत्नी को दिया था तलाक

उपुल और निलंका के बीच नजदीकियां तब बढ़ी जब दिलशान के साथ उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. दिलशान और उपुल साथ श्रीलंका के लिए खेला करते थे और अच्छे दोस्त थे ऐसे में थरंगा का उनके घर आना जाना लगा रहता था. यह खिलाड़ी दोस्त के घर उनकी पत्नी निलंका से मिलने जाया करता था. इस बात जानकारी जब दिलशान को लगी तो वो भड़क गए और तुरंत वाइफ को तलाक दे दिया.

2011 विश्व कप में दिलशान और थरंगा साथ खेले

साल 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को हराकर इस खिताब को जीता था. फाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम में तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा खेले थे. दोनों श्रीलंका की टीम के लिए पारी की शुरुआत किया करते थे. भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में थरंगा महज 2 रन बना पाए थे जबकि दिलशान ने 33 रन की पारी खेली थी.

FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 07:38 IST



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *