नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट में 1-2 अक्टूबर की रात में धमाका हो गया. देर रात एक नहीं दो देशों के कप्तानों ने इस्तीफा दे दिया. इन कप्तानों में पाकिस्तान के बाबर आजम और न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं. दोनों के कप्तानी छोड़ने की वजह खराब प्रदर्शन मानी जा रही है. न्यूजीलैंड की टीम इसी महीने भारत से टेस्ट मैच खेलेगी.
न्यूजीलैंड को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पारी की हार का सामना करना पड़ा था. इसके एक दिन बाद ही टिम साउदी ने कप्तानी छोड़ दी. साउदी ने कहा कि ब्लैककैप्स की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है. मैंने इस रोल को पूरी क्षमता के साथ निभाया. लेकिन मुझे लगता है कि यह पद छोड़ने का सही समय है.’
अक्टूबर में कितने मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, कब-कब मैदान पर उतरेगी रोहित ब्रिगेड, जानें पूरा शेड्यूल
न्यूजीलैंड की टीम को इसी महीने भारत दौरे पर आना है. भारत दौरे पर न्यूजीलैंड टीम की कमान टॉम लेथम संभालेंगे. टिम साउदी की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. इनमें से न्यूजीलैंड को 6 में जीत मिली और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दो मैच ड्रॉ रहे.
टिम साउदी का कप्तानी छोड़ना न्यूजीलैंड को शायद उतना परेशान ना करे. वजह- कीवी क्रिकेट बोर्ड टॉम लेथम को कई बार कप्तानी के मौके दे चुका है. इस विकेटकीपर बैटर को कप्तानी का पर्याप्त अनुभव है. लेकिन पाकिस्तान के लिए कप्तान ढूंढ़ना आसान नहीं होगा.
बाबर आजम और टिम साउदी के इस्तीफे की खबर तकरीबन एक ही वक्त पर आई. बाबर आजम ने कहा कि वे अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहते हैं. इसलिए कप्तानी छोड़ रहे हैं. हालांकि, सच ये है कि टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम पर कप्तानी छोड़ने का दबाव था. पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने तो बाबर आजम को टीम से बाहर करने तक की मांग की है.
Tags: Babar Azam, New Zealand, Pakistan cricket, Tim Southee
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 05:46 IST