Blog

खरीदना है स्कूटर, EV पर नहीं है भरोसा, लीजिए पेट्रोल इंजन वाला सबसे सस्ता दोपहिया, माइलेज मिलेगा 70 से ज्यादा – Cheapest scooter in india tvs scooty pep know on road price mileage specifications and features


हाइलाइट्स

टीवीएस स्‍कूटी पेप देश का सबसे सस्ता पेट्रोल इंजन स्कूटर है. स्कूटी पेप में कंपनी 88 सीसी का इंजन देती है. ये सिंगल सिलेंडर इंजन है.

नई दिल्ली. शहरों में दिनों दिन बढ़ती भीड़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी दिखने लगी है. मेट्रो हो या बस सभी साधनों में अब ट्रैवल करना इतना आसान नहीं रह गया है. वहीं टैक्सी या ऑटो में दफ्तर और कॉलेज जाने में बड़ा खर्च होता है. अब इस समस्या से लगभग सभी लोग जूझ रहे हैं और अपने बजट के साथ ही हर दिन की मेट्रो या बस में होने वाली मशक्कत से बचने के लिए एक सही और सुलभ साधन भी ढूंढ रहे हैं. अब यदि आप भी ऐसी ही समस्या से रूबरू हो रहे हैं और आपको एक बेहतरीन टू व्हीलर की तलाश है लेकिन आप इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेना नहीं चाहते क्योंकि उसकी रेंज और चार्जिंग की समस्या आपको बड़ी लगती है तो आपके लिए पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला एक स्कूटर बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ये स्कूटर बाजार में मौजूद सभी स्कूटरों में सबसे सस्ता है और पिछले करीब दो दशक से इसकी बाजार में मौजूद है. लंबे समय से लोगों का इस पर भरोसा रहा है. कम कीमत में आने वाले इस स्कूटर का माइलेज भी शानदार है. वहीं बात की जाए इसकी पावर की तो ये भी कम नहीं है. कम कीमत बेहतरीन माइलेज के साथ ही ये स्कूटर सीधी टक्कर होंडा एक्‍टिवा (Honda Activa) को भी देने का माद्दा रखता है.

दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं टीवीएस स्कूटी पेप (TVS Scooty Pep) की. देश के सबसे सस्ते स्कूटर के तौर पर लंबे समय से अपनी जगह बनाए हुए स्कूटी पेप की खासियत है कि ये इतना स्लीक है कि इसे आसानी से शहर में चलाया जा सकता है. फिर कोई महिला हो या पुरुष ये कम्यूट करने का एक बेस्ट साधन है. स्कूटर के फीचर्स भी काफी शानदार हैं. आइये जानते हैं ये क्यों है लोगों की पहली पसंद.

ये भी पढ़ेंः न पॉल्यूशन का प्रकोप, न बस या Metro के धक्के, सब से बचाएगी ये कार, पेट्रोल खर्च 3000 महीना, किस्त भी बस 7 हजार

शानदार इंजन और उससे भी बेहतरीन माइलेज
स्कूटी पेप की बात की जाए तो इसमें कंपनी 87.8 सीसी का पेट्रोल इंजन देती है. ये सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है जो 5.4 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इसका टॉर्क 6.5 एनएम का है. इस इंजन की खासियत है कि ये सिटी राइड के लिए काफी पैपी है और इसी के साथ ये जबर्दस्त माइलेज देता है. पेप का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है.

शानदार फीचर्स
सस्ता होने का मतलब ये नहीं है कि इसमें किसी भी तरह से फीचर्स की कमी है. बल्कि इसमें फीचर्स भी काफी बेहतरीन ‌दिए गए हैं. स्कूटर में आपको यूएसबी चार्जर, डिजिटल डिस्‍प्ले, डे टाइम रनिंग हैडलैंप्स, साइड स्टैंड अलार्म, बटन स्टार्ट जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *