नई दिल्ली. शेयर बाजार में बुधवार को फिल्म निर्माण, डिस्ट्रिब्यूशन और एक्सीबिशन कंपनियों सहित मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) कंपनियों में बीएसई पर 20 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई. ऐसा बाजार में भारी मात्रा में कारोबार की वजह से हुआ. मुक्ता आर्ट्स, टिप्स फिल्म्स, सारेगामा इंडिया और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में आज इंट्राडे ट्रेड में 6 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक की तेजी आई.
सुभाष घई द्वारा प्रमोटेड मुक्ता आर्ट्स अपर सर्किट के साथ 97.09 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. यह तेजी कंपनी की उस घोषणा के बाद जिसमें उसने कहा कि मुक्ता आर्ट्स और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) के बीच 6 साल में 37 फिल्मों के सैटेलाइट और मीडिया अधिकारों का समझौता हुआ है. इस समझौते की शुरुआत 25 अगस्त 2027 से होगी. यह सौदा कितने में हुआ इसकी सूचना नहीं दी गई लेकिन कंपनी ने बताया कि यह पिछले सौदे से 25 फीसदी महंगा है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे अमीर शख्स, हरकतें ट्रोल वाली, मस्क ने फिर किया खुद को शर्मसार!
टिप्स फिल्म्स के शेयर भी बीएसई पर 20 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट में 658 रुपये पर बंद हुए. कंपनी फिल्मों, वेब-सीरीज और संबंधित सामग्री के उत्पादन और वितरण के व्यवसाय में लगी हुई है. कंपनी ने राजा हिंदुस्तानी, राज, रेस, अजब प्रेम की गजब कहानी, तेरे नाल लव हो गया, अंबर सरिया जैसी सुपर हिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं. टिप्स फिल्म्स ने अपनी वित्त वर्ष 2024 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी प्रति वर्ष 5 से 6 प्रोडक्शन के लिए तैयार है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.
सारेगामा इंडिया के शेयरों ने आज के इंट्राडे ट्रेड में बीएसई पर 17 प्रतिशत की तेजी के साथ 622 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. चालू वित्त वर्ष 2025 में अब तक शेयर में 80 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है. सारेगामा इंडिया कारवां, म्यूजिक कार्ड, विनाइल रिकॉर्ड आदि जैसे म्यूजिक स्टोरेज डिवाइस के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है. कंपनी फिल्मों/टीवी धारावाहिकों, पहले से रिकॉर्ड किए गए कार्यक्रमों के निर्माण और बिक्री/प्रसारण/प्रसारण में भी लगी हुई है. इसके अलावा कंपनी फिल्म अधिकारों और आयोजनों में डील करती है. विश्लेषकों के अनुसार, बिक्री में उच्च मार्जिन लाइसेंसिंग आय के अच्छे योगदान और ओवर-द-टॉप (ओटीटी) अनुप्रयोगों के साथ गठजोड़ के कारण डिजिटल पैठ में वृद्धि के साथ, लाभप्रदता मार्जिन के स्वस्थ रहने की उम्मीद है. लाइसेंसिंग से प्राप्त होने वाले हाई मार्जिन रेवेन्यू ने पिछले कुछ वर्षों में बढ़ती प्रवृत्ति दिखाई है और वित्त वर्ष 24 में लगभग 16 प्रतिशत (वित्त वर्ष 23 में 21 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है.
क्या है इंडस्ट्री ग्रोथ का राज
केयर रेटिंग्स ने कहा कि डेटा की सस्ती उपलब्धता और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ, एंटरटेनमेंट कंटेंट का डिजिटल उपयोग काफी बढ़ रहा है. मूवी एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री 2026 तक 23,800 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि इंडस्ट्री की वृद्धि में चीन और मिडिल ईस्ट से प्राप्त होने वाला रेवेन्यू एक बड़ा किरदार अदा करेगा.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market, Special Project
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 22:11 IST