Blog

ग्लेन मैक्सवेल को सता रहा 2 भारतीयों का डर, कहा- वो अकेले मैच पलटने की क्षमता रखते हैं…


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के 2 दिग्गजों का डर सता रहा है. मैक्सवेल को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि मेजबान टीम के बल्लेबाज भारत की स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा से किस तरह निपटते हैं.

भारत ने 2018-19 और 2020-21 के दौरे पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और अब टीम की निगाहें लगातार तीसरी सीरीज कब्जाने पर लगी हैं. बल्कि भारत एशिया का एकमात्र देश है जिसने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर शिकस्त दी है. मैक्सवेल ने कहा कि अक्सर अश्विन और जडेजा की जोड़ी खेल का परिणाम तय करती है.

बांग्लादेश के बाद किस टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया? कब होगी शुरुआत, देखें शेड्यूल

मैक्सवेल ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि लंबे समय तक अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलने के बाद ऐसा लगता है कि हमने लगातार इन दोनों का सामना किया है. और अक्सर उनके खिलाफ हमारा प्रदर्शन मैच का नतीजा तय करता है. अगर हम इन दोनों (अश्विन और जडेजा) के खिलाफ अच्छा खेलते हैं तो हम अच्छी स्थिति में होंगे. ये दोनों खिलाड़ी मेरे करियर में ज्यादातर समय गेंदबाजी करते रहे हैं. ’’

मैक्सवेल हालांकि, अब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं और 2017 में ही उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट खेला था. बता दें कि अश्विन और जडेजा ने मिलकर 330 पारियों में 821 विकेट झटके हैं जिसमें से 50 बार वे पांच विकेट झटक चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

Tags: Australia Cricket Team, Glenn Maxwell, India vs Australia



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *