Blog

घर पर भूल गए Metro Card, नो टेंशन, मोबाइल पर पाएं स्मार्ट कार्ड, फॉलो करें ये स्टेप्स


नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से नियमित सफर करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. अब अगर आप घर पर स्मार्ट कार्ड भूल गए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
दरअसल, हाल ही में डीएमआरसी (DMRC) ने मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट (MJQRT) की सुविधा शुरू की है. अब आप एक सिंगल क्यूआर कोड के जरिए कई बार सफर कर सकते हैं.

इस नए फीचर की शुरूआत 13 सितंबर, 2024 से हो चुकी है. फिलहाल यह सुविधा दिल्ली मेट्रो के DMRC Momentum 2.0 ऐप पर उपलब्ध है. मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट की मदद से यात्री कई बार सफर कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको फोन में DMRC Momentum 2.0 ऐप को डाउनलोड करना होगा.

मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट (MJQRT) से जुड़ी कुछ खास बातें-

मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट को इस्तेमाल करने का तरीका-
1. DMRC Momentum 2.0 ऐप ओपन करें.
2. ‘Multiple Journey QR Ticket’ पर क्लिक करें.
3. नियम और शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें.
4. फीचर को एक्टिवेट करने के लिए बैलेंस ऐड करें.
5. पेमेंट मेथड (UPI, Debit Card, Credit Card) चुनें और ट्रांजैक्शन पूरा करें.
6. ऐप में आए क्यूआर कोड को स्कैन करके मेट्रो में बार-बार सफर किया जा सकता है.
7. बैलेंस 60 रुपये से कम होने पर आप सफर नहीं कर सकते. ऐसे में आपको टॉप अप करना होगा.

FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 17:16 IST



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *