Blog

चीन की ये सुपर टेक्नीक भारत भी आपनाए, तो मिल जाएगी ट्रैफिक जाम से मुक्ति, देखें वीडियो


नई दिल्ली. आप चाहे अपने घर से सुबह निकलें या शाम को, आपको अपने शहर में सड़कों पर ट्रैफिक जाम मिल ही जाता है. ट्रैफिक जाम में फंस कर रोज हमारे कई घंटे बर्बाद हो जाते हैं और जरूरी काम में भी देरी हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि चीन में हमारे देश से ज्यादा गाड़ियों के होने के बावजूद वहां की सड़कों पर ट्रैफिक जाम क्यों नहीं लगता? इसकी एक वजह तो चीन के शहरों में चौड़ी सड़कें और और बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तो है ही, लेकिन दूसरी बात आप वाकई में नहीं जानते होंगे.

दरअसल, चीन के ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की तारीफ दुनियाभर में की जाती है. वजह है सड़कों पर करीब 32 करोड़ गाड़ियों के होने के बावजूद वहां के लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ता. आइए बताते हैं ऐसा कैसे संभव हो पाता है…

चीन में खिसकने वाला डिवाइडर
हमारे देश में आप कहीं भी चले जाइये, आपको सड़कों पर सीमेंट से बने फिक्स डिवाइडर देखने को मिलेंगे. यह रोड के दोनों साइड के ट्रैफिक को अलग तो करता है, लेकिन अगर गाड़ियां अधिक हो जाए तो ये जाम का कारण भी बन जाता है.

भारत से उलट चीन की सड़कों पर खिसकने वाला डिवाइडर लगाया जाता है जिसे सड़क पर किसी एक साइड खिसकाकर गाड़ियों के लिए ज्यादा जगह बनाई जा सकती है. टैफिक मैनज करने वाले लोग समय-समय पर इन्हें खिसकाकर गाड़ियों के लिए जगह बनाते रहते हैं जिससे जाम से छुटकारा मिल जाता है. ट्रैफिक सामन्य होने पर इन्हें वापस पहले की जगह पर खड़ा कर दिया जाता है. ट्रैफिक पुलिस यह काम खासतौर पर बनाई गई गाड़ियों की मदद से करती है.

इन वजहों से लगता है जाम
भारत के ज्यादातर बड़े शहरों में जाम की स्थिति विकराल रुप ले चुकी है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों से आए दिन सड़कों पर जाम लगने की खबरें आती रहती हैं. जाम के वजह से लोगों को कुछ किलोमीटर जाने में घंटों लग जाते हैं. पिछले कुछ साल में देश में सड़क और हाईवे बनाने का काम तेजी से हुआ है, लेकिन शहरों में जाम की स्थिती में कुछ ज्यादा सुधार नहीं हुआ है.

भारत में सड़कों पर जाम लगने का मुख्य कारण अतिक्रमण है. इससे सड़क पर गाड़ियों के चलने की जहग कम हो जाती है और जाम लगने लगता है. वहीं दूसरी ओर सड़कों पर होने वाले कंस्ट्रक्शन के काम से भी वाहन चालकों को जाम की समस्या झलनी पड़ती है. कुछ मामलों में रोड एक्सीडेंट भी जाम लगने का कारण बनते हैं. अगर भारत के शहरों में भी चीन की यह टेकनीक अपनाई जाए तो जाम का हल निकाला जा सकता है.

Tags: Auto News, China vs india, Traffic rules



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *