Blog

चुटकियों में पता करें कहां जल्‍दी डबल होगा पैसा, रोज-रोज नहीं पड़ेगी दिन गिनने की जरूरत, जोखिम भी एकदम जीरो – how much time take to double your investment what is rule 72


हाइलाइट्स

एफडी पर कई बैंक 8 फीसदी तक ब्‍याज देते हैं. पीपीएफ में सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है.सुकन्‍या में ब्‍याज बढ़कर में 8.2 फीसदी हो गया है.

नई दिल्‍ली. बाजार में निवेश के तमाम विकल्‍प होते हैं, जिसमें आप पैसे लगा सकते हैं. वैसे तो रिटर्न सभी तरह के निवेश पर मिलता है, लेकिन ऐसा कौन सा विकल्‍प है जो आपके पैसे को जल्‍दी से दोगुना करेगा. आज हम आपको कुछ ऐसे ही विकल्‍पों के बारे में बताएंगे जिसमें आपका पैसा सुरक्षित होने के साथ-साथ अच्‍छा खासा रिटर्न भी मिलता है.

अगर आपको भी अपने निवेश पर रिटर्न की गणना करनी है और यह पता करना हो किस तरह के विकल्‍प में पैसा जल्‍दी दोगुना होता है. इसके लिए आप अपने निवेश पर रूल ऑफ 72 फॉर्म्यूला लगाना होगा. इसके लिए जो भी आपको ब्‍याज मिलता है, उससे 72 को भाग देने पर जो भी रिजल्‍ट आएगा, वही आपका पैसा दोगुना करने का समय होगा. किस विकल्‍प में कितना समय लगेगा, हम पूरी गणना बताते हैं.

1. बैंक एफडीः अभी बैंक एफडी की ब्‍याज दरें बढ़ी हैं और कई बैंक 8 फीसदी तक ब्‍याज देते हैं. इस ब्‍याज से देखें तो 9 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा.

2. पीपीएफः पीपीएफ में सालाना 7.1 फीसदी दर से ब्याज मिल रहा है. इसमें आपके पैसे दोगुना होने में 10.14 साल लगेंगे.

3. सुकन्या समृद्धि योजनाः इस योजना में जनवरी से ब्‍याज बढ़कर 8.2 फीसदी हो गया है. अगर इस ब्‍याज से 72 को भाग देते हैं तो 8.7 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा.

4. किसान विकास पत्र : इस सरकारी योजना में 7.5 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है. अगर इस ब्‍याज से आप 72 को भाग देते हैं तो 9.6 आता है यानी आपका पैसा 9.6 साल में दोगुना हो जाएगा.

5. एनएससीः नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में अभी 7.7 फीसदी का ब्‍याज मिल है. इस ब्‍याज दर के हिसाब से आपका पैसा 9.3 साल में दोगुना हो जाएगा.

6. एनपीएस : नेशनल पेंशन सिस्‍टम में औसतन 10 से 11 फीसदी का ब्‍याज मिलता है. अगर आप 10.5 फीसदी का भी औसतन ब्‍याज देखें तो आपका पैसा 6.8 साल में दोगुना हो जाएगा.

Tags: Investment scheme, Investment tips



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *