Blog

जब बिपाशा बसु ने ब्वॉयफ्रेंड के लिए छोड़ा नॉनवेज! पहने लगी थीं सलवार कुर्ता, एक्ट्रेस की अनूठी लव स्टोरी


नई दिल्ली: ‘राज’ और ‘आक्रोश’ में यादगार रोल के लिए मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने एक बार खुलासा किया था कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए शाकाहारी बन गई थीं. बिपाशा एक थ्रोबैक वीडियो में कहती नजर आई थीं, ‘मैं स्कूल से वापस आई और मैंने अपनी मां से कहा- मुझे प्यार हो गया है. मैंने अपनी मां से कहा- मुझे दो सलवार कुर्ते चाहिए.’

‘धूम 2’ फेम एक्ट्रेस ने आगे बताया था, ‘चूंकि मैं पहले शॉर्ट्स पहनती थी, इसलिए मैंने कहा- मुझे दो सलवार कुर्ता दे दो, क्योंकि वह मारवाड़ी है और उसका परिवार चाहता है कि मैं सलवार कुर्ता पहनूं और आज से मैं शाकाहारी हूं और उससे पहले, मैं एक कट्टर मांसाहारी लड़की थी. अचानक मैंने कहा- अब से मैं शाकाहारी बन जाऊंगी और सलवार कुर्ता पहनूंगी और शादी उन्हीं से करूंगी, इसलिए मेरी बेचारी मां के पास कोई विकल्प नहीं था. लेकिन, उन्होंने मुझे एक सलवार कुर्ता दिया. तो देखिये, मैं बहुत प्यारी लड़की हूं. इसलिए जब मैं प्यार में पड़ती हूं, तो मैं पूरी तरह से प्यार में पड़ जाती हूं. लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं चला क्योंकि उसके बाद मैं बंबई आ गई.’

कई एक्टर्स के साथ रहा अफेयर
बिपाशा बसु 1996 से 2002 तक अभिनेता डिनो मोरिया के साथ रिश्ते में थीं. 2002 में ‘जिस्म’ की शूटिंग के दौरान, बिपाशा अपने कोस्टार जॉन अब्राहम के साथ रिलेशनशिप में वापस आईं. बाद में, ‘नो-एंट्री’ फेम अभिनेत्री ने एक्टर हरमन बावेजा को डेट किया, लेकिन 2014 में उनका ब्रेकअप हो गया.

करण सिंह ग्रोवर से की शादी
बिपाशा बसु की कुछ समय बाद मुलाकात ‘अलोन’ के कोस्टार करण सिंह ग्रोवर से सेट पर हुई और उन्हें प्यार हो गया. यह कपल 30 अप्रैल 2016 को शादी के बंधन में बंध गया और 12 नवंबर 2022 को उनकी एक प्यारी बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर का जन्म हुआ. कपल अपनी जिंदगी के नए फेस का जमकर एन्जॉय कर रहे हैं.

Tags: Bipasha basu



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *