Blog

जब सौरव गांगुली के घर पहुंचे आमिर खान, गार्ड ने बाहर से ही भगाया, फिर जो हुआ, हर कोई रह गया हैरान


नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं. उन्होंने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. फिलहाल वह आईपीएल में दिल्ली के लिए कोचिंग कर रहे हैं. आज हम आपको उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं. जो काफी मजेदार है. एक बार बॉलीवुड किंग आमिर खान गांगुली से मिलने के लिए उनके घर गए थे. लेकिन गार्ड ने उन्हें भगा दिया.

आमिर खान ने खुद इस वीडियो को शूट किया था. यह आज भी यूट्यूब पर उपलब्ध है. दरअसल, बात है साल 2009 की. आमिर खान अपनी फिल्म 3 इडियट्स के प्रमोशन के लिए कोलकाता गए थे. सौरव गांगुली का घर भी वहीं था. आमिर खान अपना भेस बदलकर गांगुली के घर पहुंचे. उन्होंने बाहर खड़े गार्ड से कहा कि उन्हें दादा से मिलना है. लेकिन गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया. गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया था कि ये आमिर खान हैं.

कौन थी वो लंबी एक्ट्रेस, जिसे युवराज सिंंह ने किया था डेट? फैंस ने निकाला जवाब

आमिर खान सौरव के साथ फोटो लेना चाहते थे. लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने वहां अपना असली चेहरा नहीं दिखाया और वहां से चले गए. कुछ दिन बाद जब सौरव गांगुली को पता चला कि आमिर खान उनसे मिलने आए थे और वहीं नहीं मिल पाए. तो उन्होंने आमिर और उनकी वाइफ को अपने घर पर इनवाइट किया था. आमिर ने इस दौरान गांगुली की पूरी फैमिली से मुलाकात की थी.

सौरव गांगुली ने भारत के लिए अब तक कुल 113 टेस्ट 311 वनडे मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने क्रमश 7212 और 11363 रन बनाए थे. टेस्ट में वो दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम 50 अर्धशतक और 16 शतक भी हैं. वही, वनडे में उन्होंने कुल 16 शतक लगाए हैं. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 183 का रहा है.

Tags: Aamir khan, Sourav Ganguly



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *