Blog

जुगाड़ से मुफ्त में दुनिया घूम रहे ये पति-पत्नी, जबरदस्त है इनका आइडिया, होटल और फ्लाइट का किराया नहीं लगता


नई दिल्ली. घूमने-फिरने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इसमें फ्लाइट, ट्रेन या बस का किराया, रुकने के लिए होटल का रेंट और खाने-पीने का खर्च शामिल है. लेकिन, दुनिया में एक कपल ऐसा है जो मुफ्त में सैर-सपाटे का मजा ले रहा है. इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है लेकिन यह सच है. दरअसल घूमने के शौक को इस दंपति ने अपना बिजनेस बना लिया. कॉरपोरेट जॉब छोड़कर ये कपल दुनिया घूम रहा है. इस कपल से सीखकर आप भी मुफ्त में दुनिया घूम सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आपको मार्को और फ्रैन की कहानी जाननी होगी.

मार्को और फ्रैन दोनों को ट्रैवल करना बहुत पसंद है. इस कपल की लव स्टोरी भी इस शौक के साथ शुरू हुई थी. दरअसल मार्को अमेरिका में रहते हुए एक्सेंचर में काम कर रहे थे तो फ्रैन अर्जेंटीना में इंटर्नशिप कर रही थीं. दोनों की मुलाकात 2016 में ट्रैवलिंग के दौरान हुई और फिर इन्होंने अपने रिलेशनशिप को वक्त देने के लिए अनोखा फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- मेट्रो, रैपिड रेल के बाद अब दौड़ेगी ‘लाइट रेल’, देश में कहां चलाने की योजना, जानिए क्या है प्लान

शादी से पहले दूसरे देशों में डेटिंग

मार्को और फ्रैन ने एक साल तक ‘नो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप’ को आजमाया. इस दौरान इस कपल ने डेटिंग के लिए अलग-अलग देश चुनें और वहां जाकर मिले. आमतौर पर लोग एक-दूसरे को डेट करने के लिए शहर के किसी रेस्तरां, होटल या पार्क में जाते हैं. लेकिन, मार्को और फ्रैन ने अपने ट्रैवलिंग के शौक के चलते अलग-अलग देशों में घूमे.

एक साल तक घूमने-फिरने के बाद दोनों ने तय किया कि वे ट्रैवल को ही अपना बिजनेस बनाएंगे. इसके लिए उन्होंने पहले प्लानिंग की और 2018 में अपनी कॉर्पोरेट जॉब छोड़ दी. इसके बाद मार्को और फ्रैन दुनिया घूमने निकल पड़े. लेकिन, उन्होंने जॉब छोड़कर मान लों मुफ्त में दुनिया घूमने की ठान ली थी इसलिए होटल और फ्लाइट्स पर खर्च होने वाले पैसा बचाने के लिए अनोखा जुगाड़ निकाला.

क्या होती है हाउस सिटिंग

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, मार्को और फ्रैन ने इंस्टाग्राम पर हाउस सिटिंग के बारे में जाना. हाउस सिटिंग में आप दूसरों के घर में रहकर उनके घर की देखभाल करते हैं और बदले में आपको पैसे भी मिलते हैं. मार्को और फ्रैन को यह जॉब जम गया और उन्होंने इस काम के लिए TrustedHousesitters.com पर अपनी प्रोफाइल बनाई. महज 15 दिन के अंदर उन्हें अलास्का में एक घर की देखभाल का काम मिल गया.

इस काम में उनका पहला अनुभव अच्छा रहा तो दोनों ने वेबसाइट से और भी घर बुक करने शुरू कर दिए. इस ऐप से उन्हें दुनिया के अलग-अलग शहरों के घरों में हाउस सिट करने का मौका मिला. ये मार्को और फ्रैन अब तक 25 घरों की देखभाल कर चुके हैं. अब तक का उनका सबसे लंबा हाउस सिट 4 महीने का रहा है. आमतौर पर वे हर एक महीने में घर बदल लेते हैं.

इसके अलावा, इस कपल ने बीते 5 साल में कभी भी टिकट के पैसे नहीं दिए. मार्को ने बताया कि 2014 में उन्होंने एक ब्लॉग में पढ़ा था जिसमें लिखा था कि क्रेडिट कार्ड लेने पर फ्री फ्लाइट्स टिकट मिल सकती हैं तो मार्को हर साल दो से तीन क्रेडिट कार्ड लेते हैं, उनका रिकॉर्ड रखते हैं. उन कार्ड्स पर मिलने वाले क्रेडिट पॉइंट्स से फ्लाइट की टिकट खरीदते हैं. वहीं, ट्रैवल पर होने वाला खर्च बचाने के लिए इस कपल ने एक RV भी ले रखी है.

Tags: Best tourist spot, Business news, Free Tourism, Tour and Travels



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *