नई दिल्ली. सिट्रोन इंडिया (Citroen India) ने अपनी नई C3 ऑटोमैटिक कार की कीमतों की घोषणा कर दी है. इसे हाल ही में नए फीचर्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया था. C3 टर्बो मॉडल केवल एक टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है, और इसका टॉप-स्पेक शाइन वैरिएंट 9.99 लाख रुपये से 10.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है.
ग्राहक इसे ऑनलाइन या निकटतम डीलरशिप से बुक कर सकते हैं, और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है. विस्तृत कीमत देखें तो शाइन वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है, जबकि शाइन वाइब पैक की कीमत 10.12 लाख रुपये, शाइन डुअल टोन 10.15 लाख रुपये और शाइन डुअल टोन वाइब पैक 10.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. डुअल टोन वेरिएंट में टू-टोन एक्सटीरियर है और वाइब पैक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं.
Citroen C3: इंजन और परफाॅर्मेंस
C3 ऑटोमैटिक में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110 PS पावर और 205 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है, जो C3 एयरक्रॉस और बसाल्ट कूप एसयूवी में भी इस्तेमाल होता है.
Citroen C3: फीचर्स और इक्विपमेंट्स
अपडेटेड C3 में प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और विंग मिरर पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो पहले फ्रंट फेंडर पर होते थे. साथ ही, ORVMs में ऑटो-फोल्डिंग फंक्शन भी जोड़ा गया है. बाहरी डिजाइन में अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं. रियर पावर विंडो स्विच को डोर कार्ड्स पर शिफ्ट किया गया है, जो पहले हैंडब्रेक के पीछे होते थे.
इसमें अन्य फीचर्स जैसे 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाले ORVMs, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाइट IRVM, 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर, रियर स्किड प्लेट्स और रियर डिफॉगर भी दिए गए हैं. सेफ्टी के मामले में, अब इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड रूप में दिए गए हैं. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड असिस्ट, ABS, EBD और रियर पार्किंग सेंसर जैसी अन्य सुरक्षा सुविधाएं भी मौजूद हैं.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 13:19 IST