Blog

टीम इंडिया के इस पेसर को मिल सकता है ऑस्ट्रेलिया का टिकट, कप्तान रोहित ने दिए संकेत


नई दिल्ली. भारत ने कानपुर में खेले गए दिलचस्प मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट हराया. टीम इंडिया ने इसके साथ ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. यह भारत की घरेलू मैदान पर खेली गई टेस्ट सीरीज में लगातार 18वीं जीत है. भारत ने नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भी पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है. कप्तान रोहित शर्मा इस जीत से बेहद खुश नजर आए.

कप्तान रोहित शर्मा ने नए खिलाड़ियों में आकाश दीप की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘वह (आकाश दीप) अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उसने काफी घरेलू क्रिकेट खेला है. जब आप ऐसे अनुभव लेकर आते हैं तो टीम के लिए और फायदेमंद साबित होते हैं. उसके पास क्वालिटी और स्किल है. वह लंबे स्पेल डाल सकता है. तेज गेंद डालने में सक्षम है.’

हम 100 रन पर भी आउट होने को तैयार थे… रोहित शर्मा का खुलासा, घर में लगातार 18वीं सीरीज जीता भारत

कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया टूर का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में आकाश दीप की तारीफ की, उससे लगता है कि यह गेंदबाज अगले महीने कंगारुओं से लोहा लेने के लिए टीम के साथ जरूर रहेगा. रोहित ने कहा कि आपको अपनी बेंच स्ट्रेंथ तैयार करनी होगी. वह (आकाश दीप) ऐसा गेंदबाज है जैसा आप चाहते हैं.

गंभीर की मानसिकता जानता हूं
भारतीय कप्तान नए मुख्य कोच गौतम गंभीर का जिक्र करना भी नहीं भूले. रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने (द्रविड़ के साथ) शानदार समय बिताया. समय आगे बढ़ता रहता है. अब हमारे साथ गौतम गंभीर हैं. मैं गौतम के साथ खेल चुका हूं और जानता हूं कि वे कैसी मानसिकता के साथ आते हैं.’

गेंदबाजी के लिए 80 ओवर चाहते थे रोहित
प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे रविचंद्रन अश्विन ने कानपुर की जीत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के संदर्भ में जोड़ा और कहा कि यह अहम मुकाबला था. अश्विन ने कहा, ‘हमने चौथे दिन उन्हें लंच के बाद आउट किया. रोहित चाहते थे कि हमें उनके खिलाफ गेंदबाजी के लिए 80 ओवर मिले. रोहित ने कहा कि हम 230 रन से कम पर आउट होने पर भी जीत के लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने सिर्फ ऐसा कहा नहीं बल्कि मैदान पर उतरकर अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाकर लय बनाई.’



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *