Blog

टीम इंडिया से 400 दिन से दूर, इंग्लैंड में मचा रहा धमाल, मौका मिला तो बन सकता है 100 T20I विकेट लेने वाला पहला भारतीय


नई दिल्ली. इंग्लैंड में धमाल मचा रहे क्रिकेटर की गिनती भारत के सबसे कामयाब टी20 बॉलर में होती है. वह एक नहीं दो-दो बार टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुका है. सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड भी इसी गेंदबाज के नाम है. पर इसे किस्मत कहिए या कॉम्बिनेशन, कि ‘शतरंज का यह खिलाड़ी’ इन दिनों भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान नहीं खींच पा रहा है. वह भी तब जब उसने इंग्लैंड में पिछले 2 मैच में 18 विकेट झटके हैं. बात हो रही है युजवेंद्र चहल की, जिन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच तकरीबन 400 दिन पहले खेला था.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. चहल नॉर्थम्प्टनशर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले 2 मैच में ही 18 विकेट झटक लिए हैं. चहल ने लीस्टरशर के खिलाफ पहली पारी मे 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. उन्होंने इससे ठीक पहले वाले मैच में डर्बीशन के खिलाफ पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके. उनकी इस गेंदबाजी की बदौलत नॉर्थम्प्टनशर ने दोनों मैच बड़े अंतर से जीते.

348 दिन बाद हारा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ने रोका कंगारुओं का विजयरथ, आखिरी बार वर्ल्ड कप में…

युजवेंद्र चहल ने इस प्रदर्शन से एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है. चहल को टी20 क्रिकेट का एक्सपर्ट बॉलर माना जाता है. भारत को 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम अभी टेस्ट सीरीज खेल रही है. यह तय है कि टेस्ट टीम के ज्यादातर सदस्यों को रेस्ट दिया जाएगा और उनकी जगह टी20 के एक्सपर्ट माने जाने वाले खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. युजी इसके दावेदार हैं. अब देखना है कि चयनकर्ता उन्हें यह मौका देंगे.

रिकॉर्ड कर रहा इंतजार
युजवेंद्र चहल को अगर भारतीय टीम में मौका मिलता है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे 100 विकेट का माइलस्टोन सेट कर सकते हैं. चहल अब तक 80 मैचों में 96 टी20 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. अगर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला तो वे अपने विकेटों की संख्या 100 पहुंचा सकते हैं. यानी वे ऐसे पहले भारतीय बन सकते हैं जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट हैं.

अगस्त 2023 में खेला आखिरी मैच
यहां एक बात साफ कर दें कि जब युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया से 400 दिन से दूर कहा जा रहा है तो यह प्लेइंग इलेवन की बात है. इसका मतलब यह है कि वे तकरीबन 400 दिन से भारत के लिए नहीं खेले हैं. हालांकि, वे 4 महीने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. चहल ने भारत के लिए आखिरी मैच 13 अगस्त 2023 को खेला था.

Tags: India vs Bangladesh, Yuzvendra Chahal



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *