Blog

ट्विटर को खा गए एलन मस्क! रसातल में पहुंची 44 अरब डॉलर की कंपनी, अब कितनी रह गई वैल्यू, रिपोर्ट में खुलासा


नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) की कीमत में जबरदस्त गिरावट आई है. फिडेलिटी की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क द्वारा खरीदे जाने के दो साल बाद X की वैल्यू 80% कम हो गई है. सीएनएन ने फिडेलिटी की रिपोर्ट के आधार पर लिखा है कि 44 बिलियन डॉलर में खरीदा गया यह प्लेटफार्म अब केवल 9.4 बिलियन डॉलर का रह गया है. इसका मुख्य कारण कंपनी की घटती विज्ञापन आय और प्लेटफार्म पर कंटेंट से जुड़ी चिंताएं मानी जा रही हैं.

2022 में, जब एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर खर्च कर ट्विटर को निजी कंपनी बना दिया था, तब इसकी बड़ी चर्चा थी. लेकिन अब फिडेलिटी की एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि मस्क की इस डील के बाद X की वैल्यू लगभग 80% तक गिर चुकी है. फिडेलिटी के मुताबिक, X के शेयरों की कीमत अगस्त 2024 में 4.2 मिलियन डॉलर आंकी गई है, जो जुलाई की तुलना में 24% कम है और 2022 में जब मस्क ने इसे खरीदा था, तब यह 19.66 मिलियन डॉलर की थी.

ये भी पढ़ें- बिजनेस को लेकर अलग थे ‘बापू’ के विचार, खुद लड़ी आजादी की लड़ाई, टाटा-बिड़ला को सिखाकर गए कैसे करते हैं व्यापार

विज्ञापन संकट से जूझ रहा X
विश्लेषकों का मानना है कि X की घटती वैल्यू के पीछे सबसे बड़ा कारण इसके विज्ञापन राजस्व में गिरावट है. एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद, प्लेटफार्म पर चरमपंथी कंटेंट से जुड़े विवादों के चलते कई बड़े विज्ञापनदाता X से दूर हो गए. हाल ही में किए गए एक वैश्विक सर्वे के अनुसार, 26% मार्केटर्स ने अगले साल X पर विज्ञापन खर्च कम करने की योजना बनाई है. इसके साथ ही केवल 4% विज्ञापनदाताओं को X पर विज्ञापन सुरक्षित महसूस होते हैं, जबकि गूगल पर यह संख्या 39% है.

2023 में मस्क द्वारा एक विवादास्पद पोस्ट के बाद कई ब्रांडों ने X पर विज्ञापन देना बंद कर दिया था. इसके जवाब में मस्क ने माफी तो मांगी, लेकिन उन्होंने उन ब्रांड्स से कहा, “आप खुद को संभालें.”

यूजर्स की संख्या में गिरावट
मस्क के स्वामित्व में X ने 570 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स होने का दावा किया है, लेकिन रिसर्च फर्म Similarweb के अनुसार, प्लेटफार्म के यूएस में एक्टिव यूजर्स की संख्या 2023 से 11% तक गिर गई है.

फिडेलिटी और अन्य विश्लेषकों की राय
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि फिडेलिटी की वैल्यूएशन बहुत आक्रामक हो सकता है. जीन मुनस्टर, डीपवॉटर एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग पार्टनर का कहना है कि X की वास्तविक वैल्यू इतनी कम नहीं हुई होगी, और लंबे समय में यह अधिक मूल्यवान हो सकती है, खासकर मस्क के AI स्टार्टअप xAI के चलते. मस्क की कंपनी द्वारा X का डेटा AI चैटबॉट Grok के विकास में भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे भविष्य में बड़ा लाभकारी माना जा रहा है.

Tags: Business news, Twitter Account



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *