भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें दक्षिण भारत की सैर. यह पैकेज 10 रातें और 11 दिनों का होगा.पैकेज के लिए किराया ₹19,930 से शुरू.
South India Tour Package: अगर आप दक्षिण भारत की सैर करने का मन बना रहे हैं तो फिर यही सही समय है. दरअसल, भारतूीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत तिरुपति बालाजी, पद्मावती मंदिर, रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी और श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की दरों को काफी कम रखा है.
आईआरसीटीसी का यह पैकेज 10 रातों और 11 दिनों का है. इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. आप पैकेज में मीनाक्षी मंदिर, बालाजी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल आदि की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज में ट्रेन टिकट, बस सेवा, होटल में ठहरना, खाना, मंदिरों में दर्शन करने के टिकट आदि शामिल हैं. पैकेज की शुरुआत राजकोट से होगी और इसका नाम ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ रखा गया है.
Explore the magnificent Ramanathaswamy Temple and Meenakshi Amman Temple, witness the breathtaking confluence of the seas, and much more with our all-inclusive tour. https://t.co/ZriA9C0FWJ@Tourism_AP @tntourismoffcl @KeralaTourism @tourismgoi @RailMinIndia @MinOfCultureGoI pic.twitter.com/JkDXmbSFhF
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 27, 2024