नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने की हसरत हर बैटर के मन में होती है. शतक के बेहद करीब पहुंचने पर ज्यादातर बैटर जोखिम उठाना पसंद नहीं करते और सिंगल या डबल लेकर 100 रन के आंकड़े को छूने का प्रयास करते हैं. इसके विपरीत कुछ ऐसे बैटर भी हैं जो शतक के करीब पहुंचकर जल्द से जल्द इसे पूरा करना चाहते हैं और इसके लिए आसमानी शॉट लगाने से भी परहेज नहीं करते. इसमें सबसे प्रमुख नाम भारत के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का है. सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में जब तिहरा शतक लगाया था तो 100 रन, 200 रन और 300 रन का आंकड़ा छक्का लगाकर ही पूरा किया था. वनडे में भी वे कुछ मौकों पर छक्का लगाकर शतक पूरा कर चुके हैं.
सहवाग की इस उपलब्धि से इतर बात करें तो भारत के तीन बैटर ऐसे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 6 लगाकर शतक पूरा कर चुके हैं. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, स्टाइलिश बैटर केएल राहुल और विराट कोहली के नाम यह उपलब्धि दर्ज है. टेस्ट,वनडे और टी20I, तीनों फॉर्मेट में ये छक्का लगाकर शतक सेलिब्रेट कर चुके हैं.
Unique Records: एक ही मैच में 0 का पेयर बनाने और 10 विकेट लेने वाले क्रिकेटर
रोहित थे यह कमाल करने वाले भारत के पहले बैटर
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यह कारनामा करने वाले भारत के पहले बैटर हैं. उन्होंने मई 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो वनडे मैच में छक्का लगाकर शतक पूरा किया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में उन्होंने मेजबान टीम के रेमंड प्राइस की फुलटॉस को कवर्स के ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा था और तिहरी रन संख्या तक पहुंचने का जश्न मनाया था. मैच में रोहित ने 119 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली थी जिसमें छह चौके और 4 छक्के शामिल थे.
बाद में उन्होंने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई टेस्ट और अक्टूबर 2015 में धर्मशाला के टी20I में छक्का लगाकर शतक पूरा करने का जश्न मनाया. अपने होमग्राउंड मुंबई में हुए टेस्ट में उन्होंने मर्लोन सेमुअल्स की गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा था और 99 रन से सीधे 105 रन पर पहुंच गए थे. इस टेस्ट में रोहित ने 127 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी जिसमें 11 चौके और 3 छक्के थे. अक्टूबर 2015 में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20I में छक्के के साथ शतक पूरा किया और इस खास क्लब में स्थान बनाया. उन्होंने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एम डि लुंगे की बॉल को छक्के के लिए बाउंड्री से बाहर पहुंचा दिया था और 97 रन से सीधे 103 रन पर पहुंचे थे. रोहित ने इस पारी में 66 गेंदों पर 106 रन बनाए थे जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
सहवाग-गिली और हेड, तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर, तीनों के नाम 0 का खास रिकॉर्ड
रोहित के करिश्मे को राहुल ने दोहराया
रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल (KL Rahul) तीनों फॉर्मेट में छक्के के साथ शतक पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बैटर बने. खास बात यह है कि राहुल ने वर्ष 2016 में तीन माह के अंतराल में ही यह कारनामा किया था. 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे में ही उन्होंने छक्का लगाकर शतक पूरा किया. मैच में उन्होंने हेमिल्टन मसाकद्जा की गेंद को लांग ऑन बाउंड्री के ऊपर से छक्के के लिए उड़ाकर न केवल शतक पूरा किया था बल्कि भारत को जीत भी दिलाई थी. अपने पहले वनडे में उन्होंने 115 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली थी जिसमें 7 चौके और एक छक्का था.
इसके बाद 30 जुलाई 2016 से प्रारंभ हुए भारत-वेस्टइंडीज के किंग्स्टन टेस्ट में राहुल ने 6 लगाकर शतक पूरा किया. स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद को लांग ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए भेजकर उन्होंने टेस्ट शतक पूरा किया था. मैच में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करते हुए राहुल ने 303 गेंदों पर 15 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 158 रन की पारी खेली थी. 27 अगस्त 2016 को राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टी20I में शतक जमाया. न्यूट्रल वेन्यू अमेरिका के लांडरहिल में हुए इस टी20 में राहुल ने आंद्रे रसेल की गेंद पर 6 जड़कर शतक पूरा किया था. मैच में राहुल ने 51 गेंदों पर 12 चौकों व 5 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को 1 रन से मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
क्रिकेटर जिनकी बॉल पर टेस्ट में कभी नहीं लगा छक्का, दो पाकिस्तानी बॉलर शामिल
विराट भी कर चुके यह ‘विराट’ कारनामा
विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर भी तीनों फॉर्मेट में छक्का लगाकर शतक पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट ने टी20I में केवल एक ही शतक बनाया है. अफगानिस्तान के खिलाफ 8 सितंबर 2022 के एशिया कप के इस टी20 मैच में विराट ने फरीद अहमद को छक्का लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना 71वां शतक पूरा किया था. मैच में उन्होंने 61 गेंदों पर 12 चौकों व 6 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली थी. इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को हुए वनडे में उन्होंने इबादत हुसैन को छक्का जड़कर इस फॉर्मेट का अपना 49वां और ओवरऑल 72वां शतक पूरा किया था. इस छक्के से वे सीधे 97 रन से 103 रन तक पहुंचे थे. भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज के अंतर्गत चटगांव में हुए इस मैच में विराट ने 91 गेंदों पर 11 चौकों व दो छक्कों की मदद से 113 रनों की पारी खेली थी. यह वही मैच है जिसमें ईशान किशन ने वनडे में 210 की जोरदार पारी खेली थी.
इससे पहले किंग कोहली ने नवंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में सुरंगा लकमल की गेंद पर छक्का जड़कर टेस्ट फॉर्मेट का शतक पूरा किया था. कोहली इस छक्के से सीधे 98 से 104 रन तक पहुंचे थे. उनका शतक पूरा होते ही भारतीय टीम ने दूसरी पारी घोषित कर दी थी. मैच में भारतीय टीम के नेतृत्व की बागडोर भी कोहली के पास ही थी. इस दौरान उन्होंने 119 गेंदों का सामना करके 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए थे.
Tags: Hitman Rohit Sharma, Kannaur Lokesh Rahul, KL Rahul, Rohit sharma, Test cricket, Virat Kohli, Virat Kohli Record
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 17:59 IST