Blog

त्योहारों में बाइक खरीदने जाएं लेकिन धोखे से बचें, शोरूम पहुंचकर जरूर चेक करें ये 7 चीजें


Bike Buying Tips During Festival: आजकल कार, बाइक या स्कूटर पर शोरूम वाले हजारों रुपये के ऑफर्स देने का दावा देकर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. लेकिन अगर आप त्योहारों में अपने लिए एक कार या बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. त्योहारों की खुशी में कई बार नए ग्राहक कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं जिनका उन्हें बाद में अंदाजा होता है.

फेस्टिव सीजन के दौरान शोरूम वाले बाइक पर मोबाइल, टीवी और कई तरह के एक्सेसरीज मुफ्त में देने का दावा करते हैं. ग्राहक यह सोचते हैं कि इतने सारे ऑफर्स के साथ उन्होंने कम कीमत पर बाइक खरीदी है, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है. उल्टा शोरूम वाले आपसे ज्यादा पैसा वसूल लेते हैं. अगर आप इस दिवाली एक नई बाइक या स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम आपको 10 ऐसी चीजें बताएंगे जिनका आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए…

1. बाइक की मैन्युफैक्चरिंग डेट
बाइक की मैन्युफैक्चरिंग डेट क्या है यानी बाइक कब बनी है यह जानना बेहद जरूरी है. फेस्टिव सीजन के दौरान कई शोरूम अपने स्टॉक में पड़ी पुरानी बाइक और स्कूटरों को निकालने लगते हैं. कई बार तो ग्राहकों को ऐसी बाइक बेच दी जाती है जो 2-3 साल से शोरूम के स्टॉकयार्ड में खड़ी रहती है. ऐसी गाड़ियों में कम समय में ही जंग और पार्ट्स में खराबी की समस्या आने लगती है. इसलिए बाइक खरीदते समय जरूर चेक करें कि उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट लेटेस्ट हो या जिस साल बाइक खरीद रहे हों बाइक उसी साल बनी हो.

2. प्री-बुकिंग में कीमत करें कन्फर्म
डीलर बाइक को खरीदने से पहले बुक कराने के लिए कहते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपने जब बाइक बुक की है उस समय उसकी जो कीमत है वह डिलीवरी के समय पर ज्यादा नहीं होनी चाहिए. प्री-बुकिंग इसलिए कराई जाती है ताकि ग्राहक भविष्य में कीमत में उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रहे.

3. प्राइस ब्रेकअप
नई बाइक लेते समय शोरूम से प्राइस ब्रेकअप मांगना न भूलें. प्राइस ब्रेकअप लिस्ट से पता चलता है कि बाइक की एक्स-शोरूम कीमत और आरटीओ शुल्क के अलावा उसपर किन-किन चीजों के लिए शुल्क जोड़ा गया है. इससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि बाइक की ऑन-रोड कीमत कितनी होगी.

4. पीडीआई जरूर करें
बाइक की प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन यानी PDI करना भी बेहद जरूरी है. कई बार डीलर ग्राहकों को ऐसी बाइक बेच देते हैं जो ट्रांजिट में डैमेज हो जाती है. इन बाइक्स के कुछ पार्ट्स बदलकर या पेंट पर लगे स्ट्रैच को ठीक कर बेच दिया जाता है. अगर नई बाइक में किसी भी तरह का डेंट, स्क्रैच या कुछ टूटा-फूटा दिखे तो उसे न खरीदें.

5. दूसरे शोरूम में पता करें प्राइस
फेस्टिव सीजन में अलग-अलग शोरूम अपने हिसाब से ऑफर व छूट तय करते हैं. जिसके चलते आपको वही कंपनी की सेम मॉडल की बाइक दूसरे डीलर के पास कम कीमत पर मिल सकती है.

6. कम्पेयर करें बाइक की EMI
अगर आप बाइक को लोन पर खरीदने वाले हैं तो शोरूम पहुंचकर वहां बैठे बैंक वालों से लोन और EMI की पूरी डिटेल लें. शोरूम पर जितने भी बैंक उपलब्ध हैं उन सबसे EMI का कोटेशन लेकर उन्हें कम्पेयर करें. अगर इंटरेस्ट सस्ता होगा तो आप EMI में हजारों रुपये की बचत कर पाएंगे.

7. टेस्ट राइड लेना न भूलें
बाइक चलने में कैसी है आप यह तभी जान पाएंगे जब आप उसे चलाकर देखेंगे. आप जिस किसी भी बाइक मॉडल को सेलेक्ट करेंगे, आपको उसकी कीमत चुकाने से पहले टेस्ट राइड लेकर देखना चाहिए. बाइक की 3-5 किलोमीटर तक टेस्ट राइड लें. इससे पता चलेगा कि बाइक का इंजन, क्लच और गियरबॉक्स कैसा काम कर रहा है.

Tags: Auto News, Bike news



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *