Blog

दनादन रिटर्न दे रहा है यह शेयर, 12 महीनों में 250 फीसदी बढ़ा दाम, आशीष कचौलिया ने भी लगाया है पैसा


हाइलाइट्स

पांच साल में संजीवनी पैरेन्‍टरल ने 5100 फीसदी रिटर्न दिया है. आशीष कचोलिया के पास कंपनी की 3.17 फीसदी हिस्‍सेदारी है. छह महीनों में संजीवनी के शेयर ने 41 फीसदी रिटर्न दिया है.

नई दिल्‍ली. फार्मास्युटिकल कंपनी संजीवनी पैरेन्टरल लिमिटेड (Sanjivani Parenteral Limited) के शेयर में पिछले एक साल से जोरदार तेजी है. इस अवधि में इस मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) की कीमत में 254 फीसदी का इजाफा हो चुका है. दिग्‍गज निवेशक और शेयर मार्केट में ‘बिग व्‍हेल’ के नाम से मशहूर आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने भी मार्च तिमाही में इस शेयर में निवेश किया है. कंपनी की शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के अनुसार, कचोलिया के पास संजीवनी पैरेन्‍टरल के 3.70 लाख इक्विटी शेयर या 3.17 फीसदी की हिस्‍सेदारी है. उनके कंपनी में निवेश की कुल वैल्‍यू करीब 6.70 करोड़ रुपये है. पिछले कारोबार सत्र यानी शुक्रवार को संजीवनी पैरेन्‍टरल शेयर एनएसई पर छह फीसदी की तेजी के साथ 179 रुपये (Sanjivani Parenteral Share Price) के स्‍तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार को इंट्राडे में संजीवनी पैरेन्‍टरल शेयर एक बार करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 185.45 रुपये के स्‍तर को छू गया. इस मल्‍टीबैगर शेयर का 52-वीक हाई 187.20 रुपये है. स्‍टॉक का 52 सप्‍ताह का न्‍यूनतम स्‍तर 42 रुपये है. फिलहाल यह अपने 52-हफ्ते के उच्‍चतम स्‍तर के करीब ही कारोबार कर रहा है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण इस समय 209.15 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- गोल्‍डमैन सॉक्‍स की नजर में ये दो शेयर हैं ‘खरा सोना’, सालभर में देंगे बंपर रिटर्न, चेक करें टार्गेट प्राइस

सालभर में दिया 254 फीसदी रिटर्न
संजीवनी पैरेन्‍टरल के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को 254 फीसदी मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल पहले इस शेयर की कीमत 50.54 रुपये थी, जो अब 179 रुपये हो चुकी है. पिछले दो करोबारी सत्रों में ही इस स्‍टॉक का भाव 21 फीसदी बढ चुका है. पिछले छह महीनों में संजीवनी के शेयर ने 41 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. वहीं, अगर हम लॉन्‍ग टर्म की बात करें तो संजीवनी शेयर ने पांच सालों में निवेशकों को 5100 फीसदी मुनाफा दिया है.

प्रमोटर्स के पास है 27.67% हिस्‍सेदारी
कंपनी की ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, संजीवनी पैरेंन्‍टरल के प्रमोटरों के पास 27.67 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास शेष 62.12 फीसदी हिस्सेदारी है. 1 फीसदी हिस्सेदारी या उससे ज्यादा होने पर इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स की शेयरहोल्डिंग बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिखाई देती है.

ये भी पढ़ें- वोडफोन आइडिया के FPO में जमकर लगाया जा रहा पैसा, कंपनी ने अब तक जुटाए 12000 करोड़, जानिए IPO से यह कैसे अलग

आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो
Trendlyne.com के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास 2,930 करोड़ रुपए से ज्यादा की नेट वर्थ के साथ पब्लिकली 48 स्टॉक हैं. सफारी इंडस्ट्रीज, यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज, राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर और शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स उनके पोर्टफोलियो में शामिल कुछ प्रमुख शेयर हैं.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *