मुंबई. दिलजीत दोसांझ ने आखिरकार अपनी फैमिली को दुनिया के सामने पेश कर दिया. दिलजीत इस समय मैनचेस्टर में टूर पर हैं. वह अपने एक लेटेस्ट म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपनी मां और बहन को साथ लेकर आए. दिलजीत पिछले कई सालों से अपनी फैमिली को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. अबतक उनकी फैमिली की झलक किसी ने नहीं दिखी थी. इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने फैमिली के बारे में बात की थी, लेकिन उन्होंने उनकी पहचान छुपा रखी थी. हालांकि, ऐसा लगता है कि वह दुनिया को उनके बारे में बताने के लिए तैयार हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिलजीत ने ‘हस हस गाने’ से ‘दिल तेनु दे दित्ता मैं तान सोनेया, जान तेरे कदम च रखी होई ऐ’ लाइन गाई और अपनी मां सुखविंदर कौर को इंट्रोड्यूस कराया. दिलजीत ने जब उन्हें गले लगाया और उनके सिर पर किस किया, तो वह रोती हुई दिखाई दीं. अपनी बहन का परिचय देते हुए उन्होंने कहा, “मरना मैं तेरीयां बहन च चन्न वे, सोहन तेरे प्यार दी मैं चक्की होई ऐ.”