Blog

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने पकड़ी विस्तार की रफ्तार, 1 साल में खोलेगा 600 नई ब्रांच


नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष (2024-25) में 600 नई शाखाएं खोलने की तैयारी कर रहा है. बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा है कि एसबीआई आवासीय टाउनशिप सहित उभरते क्षेत्रों में कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए देशभर में 600 नई शाखाएं खोलेगा.

शेट्टी ने समाचार एजेंसी भाषा के साथ बातचीत में कहा, “हमारे पास शाखा विस्तार की मजबूत योजनाएं हैं…यह मुख्य रूप से उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित होगी. बहुत सी आवासीय कॉलोनियां हमारे दायरे में नहीं हैं. चालू वित्त वर्ष में हम लगभग 600 शाखाएं खोलने की योजना बना रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- ट्विटर को खा गए एलन मस्क! रसातल में पहुंची 44 अरब डॉलर की कंपनी, अब कितनी रह गई वैल्यू, रिपोर्ट में खुलासा

एसबीआई ने पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 137 नई शाखाएं खोली थीं. इनमें से 59 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में थीं. एसबीआई की देशभर में मार्च, 2024 तक 22,542 शाखाएं थीं. एसबीआई के देशभर में 65,000 एटीएम और 85,000 बैंकिंग प्रतिनिधि भी हैं.

उन्होंने कहा, “हम लगभग 50 करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हैं और हमें यह कहते हुए गर्व होता है कि हम प्रत्येक भारतीय, और उससे भी महत्वपूर्ण बात, प्रत्येक भारतीय परिवार के बैंकर हैं.” जमाकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक आवर्ती जमा और एसआईपी के संयुक्त उत्पाद सहित नवीन उत्पाद लाने पर विचार कर रहा है.

Tags: Business news, Sbi



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *