Blog

धड़ाम से गिरी हीरो की इस बाइक की बिक्री, इसे खरीदने बस 16,000 ग्राहक आए शोरूम, आधी रह गई सेल्स


नई दिल्ली. भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें, तो हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा लगातार बना हुआ है. अगस्त 2024 में कंपनी की बिक्री के आंकड़ों पर नज़र डालें, तो एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर ने सबसे अधिक बिकने वाली बाइक का खिताब अपने नाम किया है. बीते महीने कुल 3,02,934 यूनिट हीरो स्प्लेंडर बेची गईं, जबकि अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 2,89,930 यूनिट्स था. यानी सालाना बिक्री में 4.49% का इज़ाफ़ा हुआ है.

हीरो स्प्लेंडर ने अकेले कंपनी की कुल बिक्री में 61.65% का योगदान दिया है. आइए, जानते हैं कि कंपनी के अन्य पॉपुलर टू-व्हीलर्स की बिक्री किस तरह रही.

बढ़त में रहा एचएफ डीलक्स, ग्लैमर को लगा झटका
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा हीरो एचएफ डीलक्स, जिसकी अगस्त 2024 में कुल 84,607 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस दौरान एचएफ डीलक्स की सालाना बिक्री में 15.89% की बढ़त देखने को मिली.

तीसरे नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 125R रही, जिसकी 27,668 यूनिट्स बिकीं. वहीं, चौथे स्थान पर हीरो पैशन ने 22,764 यूनिट्स के साथ अपनी जगह बनाई, हालांकि इसमें सालाना आधार पर 40.16% की गिरावट आई है.

हीरो ग्लैमर की बिक्री में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जो 48.84% रही. अगस्त 2024 में ग्लैमर की सिर्फ 16,057 यूनिट्स बिक पाईं, जिससे यह लिस्ट में पांचवे स्थान पर रही.

प्लेजर, विडा और एक्सपल्स ने भी बनाए अपने स्थान
हीरो प्लेजर ने 11,768 यूनिट्स के साथ छठा स्थान हासिल किया, वहीं हीरो डेस्टिनी 125 ने 10,048 यूनिट्स की बिक्री कर सातवें नंबर पर अपनी जगह पक्की की.

आठवें स्थान पर हीरो विडा रही, जिसकी 6,024 यूनिट्स बिकीं. जबकि नौवें स्थान पर हीरो जूम ने 3,867 ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया. दसवें स्थान पर हीरो एक्सपल्स 200 ने 2,930 नए ग्राहकों के साथ अपनी जगह बनाई.

इस प्रकार, हीरो मोटोकॉर्प के विभिन्न मॉडलों ने अगस्त 2024 में शानदार प्रदर्शन किया, जहां कुछ ने बढ़िया बढ़त हासिल की, वहीं कुछ की बिक्री में गिरावट भी देखने को मिली.

Tags: Auto News, Bike news



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *