हीरो एक्स 440 के प्लेटफॉर्म पर ही मैवरिक को तैयार कर रही है. बाइक की कीमत 2 लाख होने का अनुमान है. मोटरसाइकिल में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
नई दिल्ली. देश में मोटरसाइकिल का बाजार लगातार ग्रो कर रहा है. लोग 400 सीसी सेगमेंट के दीवाने होते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए कंपनियां लगातार ऐसी बाइक्स बाजार में उतार रही हैं जो इस सेगमेंट की हैं और बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ ही शानदार परफॉर्मेंस और फीचर के साथ हैं. इसी कड़ी में अब हीरो मोटोकॉर्प एक और बाइक पेश करने जा रहा है. हार्ले के साथ X440 लॉन्च करने के बाद अब हीरो मेवरिक 440 को बाजार में उतारने की तैयारी में है. इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने एक्स 440 के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है. ये हीरो की अब तक की सबसे महंगी बाइक होने की उम्मीद है, हालांकि 400 सीसी सेगमेंट में ये सबसे सस्ती बाइक हो सकती है.
जानकारी के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प मैवरिक को 22 जनवरी को लॉन्च कर सकती है. इसकी सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स के साथ होगा. बाइक की कीमत लगभग 2 लाख रुपये होने का अनुमान है. ऐसे में इस सेगमेंट की ये सबसे सस्ती बाइक होगी. आइये आपको बताते हैं क्या खास है इस मोटरसाइकिल में…..
दमदार इंजन
मैवरिक में हार्ले एक्स 440 वाला ही सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन होगा. ये इंजन 27 बीएचपी की पावर और 38 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके कुछ एलीमेंट्स करिज्मा से भी इंस्पार्य होंगे. हालांकि कंपनी इंजन में कुछ बदलाव कर सकती है और इसकी पावर को बढ़ा सकती है.
शानदार होंगे फीचर्स
बाइक में आपको टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन देखने को मिलेगा. इसमें ऐप्पल/एंड्रॉयड, दोनों डिवाइसों के साथ कंपैटेबल ऐप के जरिए स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी होगा. स्टाइलिंग की बात की जाए तो बाइक में राउंड हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, बार-एंड मिरर और वाइड हैंडलबार जैसे रेट्रो-स्टाइल एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे.
Tags: Auto News, Car Bike News, Hero motocorp
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 11:03 IST