नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट मैदान पर अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कभी कभी उन्हें भी गुस्से में देखा गया है. साल 2019 के आईपीएल के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ था. जब धोनी अंपायर से बहस करने लिए मैदान में घुस गए थे. यह फैंस के लिए हैरान कर देने वाला था क्योंकि धोनी को ऐसे रूप में पहले शायद ही कभी देखा गया हो. उस समय मोहित शर्मा भी उस टीम का हिस्सा थे मोहित शर्मा ने उन्हें कई बार रोकने की कोशिश की थी.
मोहित शर्मा ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “हम लोग डगआउट में थे, हम चिल्ला रहे थे, मत जाओ, मत जाओ, मत जाओ… लेकिन उन्होंने (धोनी ने) पीछे मुड़के देखा भी नहीं. वो ऐसे गए ना जैसे लगा कि कोई शेर मैदान में घुस गया हो. वह अभी-अभी आउट हए थे और पहले से ही गुस्से में थे. वह मैदान पर उस समय रहना चाहते थे क्योंकि वह इसका निर्णय किसी और पर नहीं छोड़ना चाहते थे.
क्रिकेट से संन्यास लेकर बना एक्टर, संजय दत्त संग किया काम, फिर 1 गलती ने बर्बाद किया करियर
मोहित शर्मा ने बताया, “जब वह डगआउट में वापस आए तो उन्होंने मुझसे लैपटॉप लाने को कहा. फिर वीडियो एक्सपर्ट ने उसे वीडियो दिखाया और उसने कहा, ‘यह नो-बॉल थी.”
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का यह मैच राजस्थान के खिलाफ खेला जा रहा था.आखिरी ओवर में सीएसके को नो बॉल नहीं दी गई थी. जिसके बाद धोनी मैदान में घुस गए और अंपायर से बहस करने लगे थे. हालांकि, यह गेंद नो बॉल नहीं थी. धोनी को इसका एहसास हो गया था.
Tags: Chennai super kings, IPL, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 15:54 IST