Blog

नए साल में इस कंपनी ने दे‌ दिया बड़ा झटका, बढ़ा दी मोटरसाइकिल की कीमतें, अब 16 हजार रुपये महंगी मिलेगा बाइक – Price Hike of Royal Enfield Himalayan 450 upto 16000 rs from 1st january 2024


हाइलाइट्स

हिमालयन की कीमतों में कंपनी ने 16 हजार रुपये तक का इजाफा किया है. 1 जनवरी से नई कीमतें लागू हो गई हैं. इंट्रोडक्टरी प्राइस 31 दिसंबर तक के लिए थी.

नई दिल्ली. नए साल के साथ ही ऑटोमोबाइल मार्केट से भी बड़ी उम्मीदें बंधी हैं. कई नई गाड़ियों के लॉन्च इस साल होने हैं. कई कंपनियां डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं, लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जिसने नए साल की शुरुआत के साथ ही बड़ा झटका दे दिया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल की कीमत 16 हजार रुपये तक बढ़ा दी है. यहां पर हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एडवेंचर (Royal Enfield Himalayan 450) की. कंपनी ने बाइक नवंबर 2023 में लॉन्च की थी. इस दौरान बाइक के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए थे.

लॉन्च के साथ ही कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमत 2.69 लाख रुपये से 2.84 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी थी. हालांकि उस दौरान ही कंपनी ने ये घोषणा की थी कि ये कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं और 31 दिसंबर 2023 तक ही वैलिड हैं. इसी के साथ कंपनी 1 जनवरी 2023 से बाइक की कीमतों को बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ेंः इस सर्दी बाइक को ठेंगा, 00 डाउन पेमेंट पर ₹214/डे में 1000cc की कार, पिकअप में क्रेटा भी खाती मात!

अब किस वेरिएंट की क्‍या कीमत

  • काजा ब्राउन 2.85 लाख रुपये
  • स्लेट ब्लू एंड साल्ट 2.89 लाख रुपये
  • कामेट व्हाइट 2.93 लाख रुपये
  • हैनले ब्लैक 2.98 लाख रुपये

(सभी कीमतें एक्स शोरूम)

किस वेरिएंट पर कितनी कीमत बढ़ी
हिमालयन के बेस मॉडल काजा ब्राउन पर कंपनी ने 16 हजार रुपये बढ़ा दिए हैं. ये बाइक पहले 2.69 लाख रुपये में उपलब्‍ध थी. वहीं स्लेट ब्लू और सॉल्ट वेरिएंट की कीमतों में 15 हजार रुपये की बढ़त की गई है. वहीं कॉमेट व्हाइट और हेनले ब्लैक वेरिएंट पर 14 हजार रुपये बढ़ा दिए गए हैं.

दमदार इंजन
हिमालयन के नए मॉडल में कंपनी 451.6 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन देती है. ये सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 40 बीएचपी की पावर और 40 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. बाइक में स्लीप एंड असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसी के साथ तीन कंफर्टेबल राइड के लिए इको, परफॉर्मेंस (रियर एबीएस एंगेज्ड) और परफॉर्मेंस (रियर एबीएस डिसएंगेज्ड) तीन मोड्स भी दिए गए हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Royal Enfield



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *