07
विराट कोहली अपनी डाइट (Virat Kohli Diet) में इन 7 चीजों को शामिल करते हैं. उनकी डाइट में 2 कप कॉफी, दाल, पालक, किनोवा, हरी सब्जियां और डोसा शामिल है. वह कभी भी शुगर और ग्लूटेन फूड्स को डाइट में शामिल नहीं करते हैं. भूख लगने पर वह केवल 90 प्रतिशत ही खाना खाते हैं. वह वर्कआउट करना कभी नहीं भूलते. (Instagram)