Blog

न ‘शोले’, न ‘आवारा’, ये है इंडिया की पहली ब्लॉकबस्टर, नौसिखिया एक्टर बन गया था सुपरस्टार, आजादी से पहले हुई थी रिलीज


नई दिल्ली: 1 करोड़ रुपये कमाने वाली इंडिया की पहली फिल्म देश की आजादी से पहले रिलीज हुई थी. ज्ञान मुखर्जी की फिल्म की रिलीज के बाद भारत में ब्लॉकबस्टर का कॉन्सेप्ट शुरू हुआ था. फिल्म गोल्डन जुबली रही थी. हम फिल्म ‘किस्मत’ की बात कर रहे हैं, जो 1 करोड़ रुपये कमाने वाली इंडिया की पहली फिल्म है. फिल्म ने तब यह कारनामा किया था, जब किसी फिल्म के लिए 20-30 लाख रुपये से ज्यादा कमा पाना मुश्किल होता था. ‘किस्मत’ के बाद ट्रेंड बदले.

साल 1943 की फिल्म ‘किस्मत’ में अशोक कुमार, मुमताज शांति और शाह नवाज जैसे सितारों ने काम किया था. फिल्म अपने वक्त से ज्यादा बोल्ड थी, जिसमें एक बिन ब्याही लड़की को गर्भवती दिखाया गया है, जिससे सिनेमा में एंटी-हीरो का कॉन्सेप्ट शुरू हुआ था. साल 1943 की फिल्म ‘किस्मत’ को बनाने में 2 लाख रुपये खर्च हुए थे, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 1.6 करोड़ रुपये कमाए थे.

1 फिल्म से अशोक कुमार बने सुपरस्टार
1940 दशक की शुरुआत में अशोक कुमार दूसरे युवा एक्टर्स की तरह उभर रहे थे, लेकिन ‘किस्मत’ ने उन्हें हिंदी सिनेमा के शीर्ष पर पहुंचा दिया था. कई लोग अशोक कुमार को भारत का पहला सुपरस्टार मानते हैं. दिलीप कुमार और राज कपूर जैसे सितारों के उभरने के बाद उनके नाम से सुपरस्टार का टैग हट गया.

‘बरसात’ ने तोड़ा ‘किस्मत’ का रिकॉर्ड
‘किस्मत’ करीब एक दशक तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी रही. इसे 1948 में आई तमिल फिल्म ‘चंद्रलेखा’ से चुनौती मिली, लेकिन वह भी इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. आखिरकार, राज कपूर की ‘बरसात’ ने उसका रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 1949 में 2 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘किस्मत’ अपने वक्त से ज्यादा मॉर्डन थी. इसने भारतीय सिनेमा को एंग्री हीरो का कॉन्सेप्ट दिया, जो हमेशा नैतिक तौर पर सही नहीं होता. इस कॉन्सेप्ट ने आगे चलकर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाया.

Tags: Bollywood film, Entertainment news.



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *