Blog

पानी से कार का इंजन हो जाए खराब, या पूरी कार ही बाढ़ में डूब जाए, ये ऐड-ऑन करेंगे नुकसान की भरपाई


नई दिल्ली. इन दिनों देश के कई राज्यों में तेज बारिश और तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर पानी भरने के वजह से कार, बाइक और स्कूटर डूब कर खराब हो जाते हैं. इस तरह के मौसम में पानी से गाड़ियों के डैमेज होने पर कई बार इश्योरेंस क्लेम (Insurance Claim) भी नहीं होता. जब आप ड्राइव कर रहे हों और इंजन पानी के अंदर चले जाने से डैमेज हो जाए (Car Engine Damage By Water) तो उसे ठीक करवाने में मोटा खर्च होता है. बीमा कंपनियां नाॅर्मल इंश्योरेंस में कार या इंजन के डैमेज होने पर क्लेम नहीं देतीं. अगर आपने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) ले रखा है तो आपको किसी भी तरह का ओन डैमेज कवर नहीं मिलेगा. यानी अगर पानी के वजह से कार का इंजन खराब हो जाए तो आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्लेम नहीं कर सकते.

हालांकि, अगर आपने कार के लिए काॅम्प्रिहेंसिव कवरेज (Comprehensive Car Insurance) लिया है तो कुछ मामलों में डैमेज को इंश्योरेंस कंपनियां (Insurance Companies) कवर करती हैं, लेकिन इंजन की कंप्लिट प्रोटेक्शन के लिए ऐड-ऑन पैकेज लेना बेहतर माना जाता है. तो चलिए जानते है यदि पानी से इंजन डैमेज हो जाए तो आपको इंश्योरेंस क्लेम कैसे मिल सकता है.

कार के लिए लें काॅम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस
बाढ़ से होने वाले नुकसान को केवल तभी कवर किया जाता है जब आपके पास काॅम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवरेज हो, जो वैकल्पिक है और थर्ड-पार्टी बीमा की तरह अनिवार्य नहीं है. काॅम्प्रिहेंसिव पॉलिसी बाढ़, भूकंप, चक्रवात आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण आपकी कार को हुए नुकसान को कवर करती है. यह दुर्घटनाओं, आग, मानव निर्मित आपदाओं और चोरी के कारण होने वाले नुकसान को भी कवर करती है.

बाढ़ अप्रत्याशित रूप से आ सकती है, और यह महत्वपूर्ण है कि बाढ़ के नुकसान के मामले में आपके पास अपनी कार के लिए सही बीमा कवरेज हो. सौभाग्य से, कार बीमा बाढ़ के नुकसान को कवर करता है. लेकिन, इसके लिए, आपको एक काॅम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पाॅलिसी खरीदने की आवश्यकता है. यदि आप बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहते हैं तो आपको इस पाॅलिसी को जरूर खरीदना चाहिए.

ऐड-ऑन कवर भी जरूरी
काॅम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पाॅलिसी आपके वाहन के लिए एकदम सही कवरेज है, खासकर अगर यह बाढ़ के कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त हो जाए तो यह काम आता है. हालांकि, यह कुछ निश्चित क्षति या हानि के लिए कवरेज प्रदान नहीं करती है. कवरेज को बढ़ाने के लिए आपको काॅम्प्रिहेंसिव पाॅलिसी के साथ-साथ कुछ ऐड-ऑन कवर (Add-On Car Insurance) को शामिल भी शामिल करना चाहिए. आप ऐड-ऑन कवर में इंजन प्रोटेक्शन कवर, जीरो डेप्रिशिएशन, रोडसाइड असिस्टेंस, रिटर्न टू इनवाॅइस कवर, कंज्यूमेबल कवर और नो-क्लेम बोनस जैसे कुछ कवर शािमल कर सकते हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Car insurance



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *