Petrol-Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल के दाम ऊपर-नीचे हो रहे हैं. इसमें गिरावट गहराने के बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं पेट्रोल-डीजल पर उन्हें राहत कब मिलेगी. इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है. पाकिस्तानी सरकार ने अगले 15 दिनों के लिए पेट्रोल की कीमत में 2.07 रुपये और हाई-स्पीड डीजल में 3.4 रुपये प्रति लीटर की कटौती की. पाकिस्तानी सरकार ने कहा, “संघीय सरकार महंगाई के मोर्चे पर लोगों को लगातार राहत दे रही है. इसी कड़ी में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत एक बार फिर कम की गई हैं. ”
ये भी पढ़ें- गोल्ड लोन पर 3 महीने का अल्टीमेटम, RBI को मिली गड़बड़ियां, बैंकों से मांगा पूरा हिसाब
पाकिस्तान में क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
इस कटौती के बाद अब पाकिस्तान में पेट्रोल की नई कीमत अब 247.03 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल की कीमत 246.29 रुपये प्रति लीटर है. पाकिस्तान सरकार ने मिट्टी के तेल की कीमत 3.57 रुपये घटाकर 154.9 रुपये और हल्के डीजल तेल की कीमत 1.03 रुपये घटाकर 140.9 रुपये कर दी गई है. बयान में आगे कहा गया है कि मिट्टी के तेल की कीमत 3.57 रुपये घटाकर 154.9 रुपये और हल्के डीजल तेल की कीमत 1.03 रुपये घटाकर 140.9 रुपये कर दी गई है.
एक महीने में दूसरी बार बड़ी राहत
इससे पहले 15 सितंबर को पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर हाई स्पीड डीजल की कीमतों में 13.06 रुपये प्रति लीटर कटौती की थी. ऐसे में दोबारा कटौती से लोगों को बड़ी राहत मिली है.
फिलहाल, पाकिस्तानी सरकार पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल पर करीब 76 रुपये प्रति लीटर टैक्स वसूल रही है. सरकार दोनों उत्पादों पर 60 रुपये प्रति लीटर पेट्रोलियम डेवलपमेंट लेवी भी वसूल रही है. बता दें कि पिछले 3 सालों से पाकिस्तान महंगाई और नकदी संकट से जूझ रहा है. इस मुल्क में खाने-पीने के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं.
Tags: India pakistan, Petrol diesel prices, Petrol New Rate
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 08:48 IST