Blog

पेट्रोल पंप पर तेल भराते समय मीटर पर सिर्फ ‘0’ नहीं, इसे भी करें जांच, नजरअंदाज किया तो लग जाएगा चूना


नई दिल्ली. पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल भरते वक्‍त कर्मचारियों द्वारा हेरफेर करने की खबरें अक्‍सर आती रहती हैं. कम तेल डालने की शिकायतें खूब होती हैं. अगर आपको लगता है कि पेट्रोल या डीजल भराते समय फ्यूल डिस्पेंसर मशीन के मीटर पर केवल जीरो देखने से आपको सही तरीके से फ्यूल मिल जाएगा तो आप गलत हो सकते हैं. कभी तेल की शुद्धता में गड़बड़ी होती है तो कभी और खेल चल रहा होता है.

केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों का विभाग भी कई बार इस बात को दोहरा चुका है कि पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते वक्‍त ग्राहक को ज्‍यादा जागरूक रहने की जरूरत है. अगर आप भी अब तक सिर्फ फ्यूल डिस्पेंसर मशीन मशीन पर जीरो देखकर खुश होने वालों में से हैं जो सावधान हो जाइए.





Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *