Blog

पैपराजी को देख हाय-हैलो करते थे तैमूर, अब लगे हैं डरने, सैफ अली खान ने छोटे बेटे जहांगीर की बताई 1 खासियत


नई दिल्ली.  सैफ अली खान इन दिनों जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर संग फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों के बारे में बात की. सैफ अली खान ने बताया कि भले ही उन्होंने अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ाते हुए एक्टिंग में करियर बनाया, लेकिन उनके चारों बच्चों पर फिल्मों में करियर बनाने का कोई प्रेशर नहीं है.

सैफ ने इंडिया टुडे के इंटरव्यू में कहा, ‘परिवार की विरासत को आगे बढ़ाना अलग बात है. अगर आप अच्छे इंसान हो, या फिर देश की सेवा कर रहे हो तो परिवार की विरासत बढ़ाना अलग बात है. लेकिन फिल्मों का बिजनेस इससे हटकर होता है. मेरे दो बच्चे पहले से ही एक्टर हैं या उस प्रोसेस में हैं’.

‘देवरा’ एक्टर सैफ अली खान ने आगे कहा, ‘तैमूर ने एक वक्त पर कहा था कि वो स्टेज पर आकर लोगों के सामने अपनी लाइन बोलने से काफी डरता है, लेकिन अब वह अपने स्कूल प्ले के लिए काफी उत्साहित रहता है. वहीं दूसरी तरफ जेह एक काफी अच्छा परफ़ॉर्मर है. वह जन्म से ही ऐसा है और मुझे पता है कि ये क्वालिटी उसे कहां से मिली है’.

अमृता सिंह से हो गया था तलाक
बता दें, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ से साल 2018 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब उनके बेटे इब्राहिम काजोल के साथ फिल्म ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इब्राहिम अली खान और सारा अली खान दोनों सैफ और अमृता सिंह के बच्चे हैं. अमृता सिंह और सैफ अली खान ने साल 2004 में तलाक ले लिया था. कपल 13 साल तक शादीशुदा था.

Tags: Entertainment news., Saif ali khan, Sara Ali Khan



Source link

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *