नई दिल्ली. शेयर मार्केट (Stock Market) में आईपीओ ने इन दिनों धूम मचा रखा है. छोटे से लेकर बड़ी कंपनियों के आईपीओ मार्केट में आ रही हैं. कई आईपीओ से निवेशकों ने खूब पैसा बनाया है. शेयर बाजार के मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट में आईपीओ के लिहाज से सितंबर का महीना पिछले 14 साल में काफी व्यस्त होने वाला है. इस महीने अब तक 28 से ज्यादा कंपनियां बाजार में दस्तक दे चुकी हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बुलेटिन में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर प्रकाशित लेख में कहा गया है कि फाइनेंशियल मार्केट्स में बदलाव हो रहे हैं. इसमें कहा गया, “प्राइमरी इक्विटी मार्केट में एसएमई के आईपीओ को लेकर घरेलू म्यूचुअल फंड सहित अलग-अलग यूनिट्स में रुचि बढ़ी है. इनके आईपीओ कई गुना सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.”
IPO के लिए 14 सालों में सबसे व्यस्त महीना
मार्केट रेगुलेटर सेबी के एक स्टडी का हवाला देते हुए लेख में कहा गया है कि निवेशकों को आवंटित आईपीओ शेयरों में से 54 फीसदी लिस्ट होने के एक सप्ताह के भीतर ही बिक गए. लेख में कहा गया, “सितंबर आईपीओ के लिए 14 सालों में सबसे व्यस्त महीना होने वाला है. इस महीने अब तक 28 से अधिक कंपनियां बाजार में दस्तक दे चुकी हैं.”
पहली छमाही में भारत में ग्लोबल लेवल पर आए सबसे ज्यादा आईपीओ
लेख में कहा गया है कि आईपीओ के जरिए रिसोर्स जुटाना 2024 में अब तक मजबूत बना हुआ है, क्योंकि 2024 की पहली छमाही में भारत में ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा आईपीओ (वॉल्यूम के हिसाब से 27 फीसदी) आए, जिसमें एसएमई की पब्लिक ऑफरिंग सबसे आगे रही. इसमें कहा गया है कि आईपीओ के जरिए जुटाई गई कुल रकम में भारत का योगदान 9 फीसदी है.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 01:35 IST